श्री विजय गोयल जी को श्री श्याम चरण सेवा समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया व श्री सार्थक कुमार जी को समिति की सदस्यता दी गई
जालंधर कैंट/राहुल अग्रवाल: कल 09 जुलाई को श्री श्याम चरण सेवा समिति जालंधर छावनी द्वारा इस वर्ष की दूसरी बस यात्रा के लिए श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नंबर 10 में अरदास लगाई गई। जो की दिनाक 5 अगस्त 2023 को श्री खाटू श्याम जी, श्री सालासर बाला जी, अंजनी माता मंदिर, दो जांटी बाला जी, श्री पंचमुखी बाला जी वा अग्रोहा धाम दर्शन उपरांत 8 अगस्त को श्री बड़ा मंदिर पहुंचेगी।
श्री विजय गोयल जी को सर्वसेहमती से श्री श्याम चरण सेवा समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया वा श्री सार्थक कुमार (Chabbra Sweets Jalandhar) जी को समिति की सदस्यता दी गई। इस मौके पर सीमित के सदस्य कमल अग्रवाल, गुणदीप लांबा, प्रिंस वर्मा, राहुल सिंगल, रोहित अग्रवाल वा माणिक अग्रवाल उपस्थित थे।...