शहीद भगत सिंह चौक सेनेटरी एसोसिएशन की ओर से समाज सेवक मुकेश वर्मा का सम्मान समारोह करवाया गया
शहीद भगत सिंह चौक सेनेटरी एसोसिएशन की ओर से एक सम्मान समारोह प्रसिद्ध समाज सेवक मुकेश वर्मा के सम्मान में बुलाया गया । इस अवसर पर एसोसिएशन के चेयरमैन अजय चोपड़ा, कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल,मनमोहन सिंह गुजराल और कार्यकारिणी सदस्यों ने मिलकर समाज सेवक मुकेश वर्मा, जिन्हें पिछले दिनों 26 जनवरी को समाज की भलाई के कार्य करने हेतु पंजाब के राज्यपाल श्री बनवारी लाल पुरोहित जी के हाथों सम्मान पत्र मिला, इस सम्मान पत्र के मिलने से सेनेटरी एसोसिएशन के चेयरमैन अजय चोपड़ा व सभी कार्यकारिणी मेंबरों ने मुकेश वर्मा को फूलों का गुलदस्ता व सरोपा देकर सम्मानित कर खुशी जाहिर की।
इस अवसर पर श्री वर्मा ने सेनेटरी मार्केट के चेयरमैन अजय चोपड़ा,कोषाध्यक्ष अमित अग्रवाल, मनमोहन सिंह गुजराल, विशाल गुप्ता, गुलशन मनचंदा, बाबा, मनजीत सिंह,गोल्डी, अश्विनी चोपड़ा आदि सभी मेंबरों का सम्मान के लिए सभी को धन्यवाद कहा और सभ...