Wednesday, March 12
Shadow

Tag: Strong lathi charge of Jalandhar police on protesting students

प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर जालंधर पुलिस का जोरदार लाठीचार्ज

Punjab
जालंधर: बीएसएफ चौक पर डिग्रियां ना मिलने के कारण एससी विद्यार्थियों को दाखिला लेने में हो रही परेशानी के चलते शुक्रवार को एससी विद्यार्थियों ने एकत्रित होकर पंजाब सरकार के खिलाफ जालंधर के बीएसएफ चौक पर धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने पहले तो उनको वहां से उठाने के लिए बातचीत कर प्रयास किए लेकिन जब बात नहीं बनी तो पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए पहले थप्पड़ मारे फिर लाठीचार्ज करते हुए उन्हें थाने ले जाकर नजरबंद कर दिया। बीएसएफ चौक पर विद्यार्थियों ने सरकार के खिलाफ धरना लगाकर चौक जाम कर दिया। इस संबंध में सूचना मिलने पर थाना बारादरी की पुलिस मौके पर पहुंची और कई विद्यार्थियों को उन्होंने हिरासत में ले लिया। पुलिस ने 80 विद्यार्थियों के साथ हाथापाई कर थप्पड़ मारे और वहीं उन पर लाठीचार्ज भी किया। पुलिस धरना दे रहे स्टूडेंट नेताओं नवदीप दकोहा, विशाल नूसी, कमलजीत कुमार और 6 से 7 लड़कियों को उठा कर...
Call Us