Friday, March 14
Shadow

Tag: Tampering with eunuchs proved costly in Jalandhar

जालंधर में किन्नर से छेड़छाड़ महंगी पड़ी

Jalandhar, Punjab
जालंधर/राहुल अग्रवाल: जालंधर में एक युवक को किन्नर से छेड़छाड़ करना महंगा पड़ गया। गुस्साई किन्नर ने काफी देर तक हंगामा किया और इस बात पर अड़ गई कि वह युवक को सेहरा डालकर शादी कर अपने साथ लेकर जाएगी। गुस्साए युवक ने ईंट बरसानी शुरू कर दी, जिसमें किन्नर का साथी युवक घायल हो गया। किन्नर निशा का आरोप है कि वह गली में अपनी बहन के घर आई हुई थी। उसी के पड़ोस में रहता एक युवक ईशान अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता है और गलत काम करने के लिए कहता है। रात को भी उसने गलत हरकत की। बारिश के कारण जब लाइट गई हुई थी तो उसने उसे खींचने की कोशिश की। किन्नर ने शोर मचाया तो ईंट बरसाईं निशा ने बताया कि जब उसने शोर मचाया तो ईशान ने अपने घर की छत से ईंटें बरसानी शुरू कर दीं। किन्नर पर हमले की सूचना पाकर मौके पर उसके साथी भी पहुंच गए। इस दौरान उसका एक साथ ईंट लगने से घायल हो गया। देर रात पुलिस ने मौके पर आकर मामले क...
Call Us