शिवम क्लब द्वारा 15वीं पैदल कांवड़ यात्रा 10 जुलाई को हरिद्वार के लिए रवाना होगी
जालंधर कैंट/ राहुल अग्रवाल: सावन महीने में हर वर्ष की तरह इस बार शिवम क्लब द्वारा 15वीं पैदल कांवड़ यात्रा 10 जुलाई को हरिद्वार के लिए रवाना होगी।इस संबंध में जानकारी देते हुए कमल अग्रवाल, कुणाल, सुनील, रिंकू,पारस व प्रतिशित ने बताया कि भोले बाबा की कृपा से इस बार 15वीं पैदल कांवड़ यात्रा श्री बड़ा मंदिर मोहल्ला नं 10 से 10 जुलाई से प्रारंभ होगी जोकि हरिद्वार से पवित्र जल लेकर 15 जुलाई को वापस श्री बड़ा मंदिर में पूजा-अर्चना करेगी। उन्होंने कहा कि सावन महीने में शिव महादेव की पूजा अर्चना का विशेष महत्व है तथा हर व्यक्ति को सावन महीने में शिव महादेव की पूजा जरुर करनी चाहिए है।
...