Thursday, March 13
Shadow

Tag: the attackers came home and attacked again

जालंधर में देर रात मंत्री बलकार सिंह पर हमला, हमलावारो ने घर आकर दोबारा किया हमला

Punjab
जालंधर/राहुल अग्रवाल: जालंधर में देर रात मंत्री बलकार सिंह पर युवकों ने गुरु रविदास चौक के पास हमला कर दिया। हमलावारो ने बलकार सिंह की गाड़ी में ईंटे बरसाई जिस समय उनकी पत्नी ओर गनमैन साथ थे। इतना ही नहीं बलकार सिंह पर हमला करने वाले उनके घर भी पहुँच गए जहां जाकर उन्होंने दोबारा बलकार पर हमला किया। उनके गनमैनो ने की हमलावारो से हाथापाई हुई। घटना के बाद मौक़े पर पुलिस ने काले रंग की कार भी बरामद कर ली और हमलावारो के भी क़ाबू कर लिया। हमले का कारण अभी साफ़ नहीं हुआ हे युवकों ने शराब पी रखी थी।...
Call Us