Friday, March 14
Shadow

Tag: The construction work of Deepnagar’s main road started

दीपनगर की मुख्य सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ 

Jalandhar Cantt, Punjab
  श्री राम बाग मंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों ने किया स्वागत बांटे लड्डू जालंधर छावनी(राहुल अग्रवाल):- महाशिवरात्रि पर्व के के आने से ठीक पहले जालंधर छावनी वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। स्थानीय रामबाग को जाने वाली मुख्य दीपनगर सड़क का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया गया है। रविवार को श्री राम बाग मंदिर प्रबंधक कमेटी व युवा आप नेता दलजीत सिंह बंटी के विशेष निवेदन पर आम आदमी पार्टी के जालंधर कैंट हल्का के प्रधान सुरेंद्र सिंह सोढ़ी की पत्नी ने दीपनगर बरियर के पास स्वयं पहुंचकर सड़क को आवागमन के योग्य बनाने के कार्य की शुरुआत कर दी गई। श्री राम बाग मंदिर प्रबंधक कमेटी के प्रधान बलबीर बाली, वरिष्ठ उप प्रधान बलदेव अटवाल, महासचिव राजीव भारद्वाज चेयरमैन संजीव भारद्वाज सह सचिव भारत भूषण सेकरी, संजीव त्रेहन, समीर अग्रवाल, विक्रम बांसल, विकास, शुभम समेत भारी संख्या में दीप नगर वा...
Call Us