Thursday, March 13
Shadow

Tag: The murder of a person happened near Damorian bridge falling in police station no.

थानां न: 3 में पड़ते दमोरियां पुल के पास हुआ व्यक्ति का मर्डर

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- जालंधर से बड़ी खबर आ रही है 300 के लिए दो लुटेरों ने प्रवासी युवक को चाकू से गोदकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार बीती देर रात 11:45 बजे के करीब प्रवीण शुक्ला अपने दो अन्य साथियों से ट्रेन से उतर कर कपूरथला जा रहे थे जब वह दमोरियां पुल के निकट पहुंचे तो दो नकाबपोश मोटरसाइकिल में आए और चाकू की नोक पर लूट का प्रयास किया जब प्रवीण शुक्ला और उनके साथियों ने इसका विरोध किया तो प्रवीण शुक्ला को चाकू से प्रहार कर दिया इस दौरान प्रवीण शुक्ला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि अन्य साथी लल्लू शुक्ला को गंभीर चोटे आई जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हत्या की सूचना मिलते ही थाना न: 3 के प्रभारी कमलजीत सिंह अपने साथियों सहित मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी चेक कर रही है मृतक की पहचान प्रवीण शुक्ला पुत्र रामदास शुक्ला नि...
Call Us