जालंधर कैंट से धार्मिक स्थलों के लिए दूसरी बस यात्रा 5 अगस्त को रवाना होगी
जालंधर/राहुल अग्रवाल: श्री बड़ा मंदिर, मोहल्ला नः 10 जालंधर कैंट से दूसरी बस यात्रा 5 अगस्त 2023 दिन शनिवार शाम : 6 बजे आरम्भ होगी. जो श्री खाटू श्याम जी, श्री सालासर बाला जी, अंजनी माता मन्दिर, श्री पंचमुखी बाला जी धाम, श्री दो जांटी बाला जी, श्री अग्रोहा धाम के दर्शन करवाएगी और वापसी 8 अगस्त दिन मंगलवार सुबह 8 बजे होगी.
...