Friday, March 14
Shadow

Tag: there was a cry

जालंधर में बड़ा हादसा, 35 यात्रियों से भरी बस फ्लाईओवर पर चढ़ते ही पलटी

Jalandhar, Punjab
  जालंधर(राहुल अग्रवाल): जालंधर में फगवाड़ा रोड़ पर बड़ा हादसा हुआ है। यहां फ्लाईओवर चढ़ने के दौरान सवारियों से भरी बस पलट गई। जिस दौरान सवारियों में चीख पुखारे मच गई। हादसे दौरान बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के मुताबिक हादसे के बाद बस कर्मी से सवारियों को अन्य बस में बिठाकर उनके स्थान पर पहुंचा दिया गया। मामले की जानकारी देते हुए अमरीक सिंह ने बताया वह दिल्ली से आया है और काला सिंघा जा रहा था। इस दौरान फ्लाईओवर पर बस चढ़ने के दौरान पलट गई। ...
Call Us