Thursday, March 13
Shadow

Tag: This main road will remain closed for about a week for construction work in Jalandhar

जालंधर में निर्माण कार्य के लिए यह मुख्य सड़क करीब एक सप्ताह तक बंद रहेगी

Jalandhar, Punjab
जालंधर(राहुल अग्रवाल):- गुरु नानक मिशन चौक से डॉ. बी.आर अम्बेडकर चौक रूट को लेकर प्रशानसन की ओर से आदेश जारी किए गए है। दरअसल, नगर निगम के द्वारा 64 लाख की लागत से गुरु नानक मिशन चौक से डॉ. बी.आर अम्बेडकर चौक का पुननिर्माण किया जा रहा है। जिसके चलते 6 दिनों तक इस रूट के दोनों रास्तों पर काम किया जाएगा। मामले की जानकारी देते हुए एसडीओ हितेश ने बताया कि निगम की अगुवाही में एमसी फंड 64 लाख की लागत गुरु नानक मिशन चौक से डॉ. बी.आर अम्बेडकर चौक का पुननिर्माण किया जा रहा है। इसलिए आने वाले कुछ दिनों तक ये रास्ता बंद किया जा रहा है। ऐसे में काम के चलते इस रूट को डायवर्ट किया जा रहा है।...
Call Us