Thursday, February 6
Shadow

“मीडिया हाउस” के प्रधान सुनील पर हमला कर घायल करने वाला दुबई जाकर “सेलिब्रेशन में मशरूफ”!

Share Please

जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- पत्रकारों तथा आम जनता की भलाई के लिए आगे होकर काम करने वाली पत्रकाराें की एसोसिएशन मीडिया हाउस के प्रधान सुनील कुमार को एक तथाकथित छुट्ट भैया नेता मनोज धनवान ने हमला कर बुरी तरह से घायल कर दिया। जिसमे सुनील की आंख तथा कंधे पर गंभीर चोटें आई है। जानकारी देते हुए प्रधान सुनील ने बताया कि 14 तारीख को वे दीप नगर के अजीत पैलेस स्थित जिम में रोजाना की तरह जब एक्सरसाइज लगा रहे थे तो उसी समय वहां मौजूद मनोज से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और उसने सुनील के ऊपर एकदम किसी लोहे के कड़े या चैन, पंच आदि से उनके मूंह पर हमला कर दिया और वहीं मौजूद किसी समान को उठाकर उनके कंधे में दे मारा और खुद वहां से भाग निकला।

इस दौरान सुनील की एक आंख बुरी तरह चोटिल हो गई और दूसरी आंख से उन्हें दिखना बंद हो गया। उनके कंधे का भी अंदरूनी चोट लगी है।उन्होंने बताया कि उन पर एक साजिश के तहत पहले उन्हें उकसाया गया और फिर उन्हीं पर हमला करवा दिया गया। उनका कहना कि आने वाली 23 अप्रैल को उनका बॉडी बिल्डिंग कंपटीशन था जिससे उन्हें रोकने मात्र के लिए इस घिनौनी कार्रवाई को अंजाम दिया गया। इस घटना को लेकर पत्रकारों में काफी रोष देखने को मिला और उन्होंने दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की है।शहर की अलग अलग एसोसिएशन के पत्रकारों ने सुनील से मिलकर उनका हाल जाना और उनके साथ खड़े रहने आश्वासन जताया।जानकारी मुताबिक नेता जी इस समय दुबई में है और वहां पर किसी सेलिब्रेशन में मशरूफ हैं जबकि दूसरी तरफ सुनील अपनी आंख बचाने की जद्दोजहद में हैं क्योंकि हमले के बाद से ही उन्हें एक आंखे से दिखाई देना बंद हो गया है। फिलहाल इस घटना को लेकर पत्रकार किसी भी समय एक बैठक कर सकते हैं जिसमें अगली रणनीति निर्धारित की जाएगी।

3 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us