जालंधर कैंट, (राहुल अग्रवाल) :– कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सीईओ राम स्वरूप हरितवाल ने कहा है कि कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के अंतर्गत आते क्षेत्र में सरकारी प्रोपर्टी के साथ किसी भी तरह की छेड़छाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई की जाएगी और उन्हें भारी जुर्माना भी लगाया जाएगा।
सीईओ हरितवाल ने कहा कि अगर कैंटोनमेंट बोर्ड किसी को अपना मकान या दुकान रिपेयर करने की अनुमति देता है तो लोगों को भी चाहिए कि वो भी अपने दायरे में रहकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सरकारी प्रोपर्टी पर किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना व कब्जा करना कानून का उलंघन करना है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जब इस बारे में कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के सिविल सदस्य पुनीत भारती शुक्ला से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कैंटोनमेंट बोर्ड की सहमति के बिना किसी भी तरह मनमानी करना कानून की उलंघ्ना है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वह कैंटोनमेंट बोर्ड के आदेशों की पालना करते हुए अपने दायरे में रहकर ही कार्य करें ता जो बाद में उन्हें कोई दिक्कत व परेशानी न आए।