जलंधर(राहुल अग्रवाल):- धुंध व कोहरे की वजह से हर वर्ष कई सड़क हादसे होते हैं । मौसम विभाग भी आने वाले दिनों में सुबह व शाम के समय गहरा कोहरा पड़ने का अलर्ट जारी कर चुका है। धुंध के दिनों में हर व्यक्ति की यही कोशिश रहती है कि सुबह घर से निकलने से पहले धुंध व कोहरा छंट जाए व रात होने से पहले ही वे अपने घर पहुंच जाएं। हर साल गहरी धुंध व कोहरे के कारण सैंकड़ों लोग सड़क हादसों के चलते मौत के मुंह में समा जाते हैं, पर थोड़ी सी सावधानी बरतकर धुंध व कोहरे के दिनों में होने वाले सड़क हादसों से बचाव किया जा सकता है।
राष्ट्रीय रोड सेफ्टी कौंसिल के सदस्य व इंटरनैशनल रोड सेफ्टी एक्सपर्ट के अनुसार धुंध व कोहरे के दिनों में सावधानी से वाहन चलाने के कुछ सुझाव सांझा किए हैं। उनका कहना है कि उनके दिनों में थोड़ी सी सावधानी बरती जाए तो सड़कों को सुरक्षित किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ ए.सी.पी. ट्रैफिक गुरप्रीत सिंह का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस भी लोगों को धुंध व कोहरे में ड्राइविंग करने के प्रति जागरूक कर रही है। पुलिस द्वारा विभिन्न टैंपो तथा ऑटो यूनियनों में जाकर सैमीनार लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा कमर्शियल वाहनों पर रिफ्लैक्टिव टेप लगाने की मुहिम भी छेड़ी गई है।