Tuesday, February 11
Shadow

जालंधर : बिजली की नंगी तार से लग युवक की मौक़े पर ही मौत

Share Please

जालंधर  (राहुल अग्रवाल) : घर की छत पर चढ़कर फ़ोन पर बात करते समय युवक का हाथ दीवार के साथ जा रही बिजली की नंगी तार से लग गया, जिससे युवक ज़िंदा जल गया। घटना के बाद युवक के पूरे शरीर में आग लग गई। युवक की मौक़े पर ही मौत होने के बाद पुलिस ने शव क़ब्ज़े में ले लिया। मामला जालंधर के हरगोविंद नगर ट्रांसपोर्ट नगर का है। मृतक की पहचान मोहम्मद साजिद के रूप में हुई है। मौक़े पर मौजूद लोगों ने बताया कि मोहम्मद साजिद छत पर फ़ोन सुन रहा था कि दीवार के साथ बिजली की नंगी तार को हाथ लग गया। जिससे उसकी मौक़े पर ही मौत हो गई।

Call Us