जालंधर (राहुल अग्रवाल): लंदन में तीन दिन से मॉडल टाउन का युवक लापता था, जिसकी तालाश जारी चल रही थी। युवक के लापता होने के कारण उसका परिवार काफी सदमे में है। वहीं आज चौथे दिन युवक को लेकर सूचना मिली है कि उसकी मौत हो गई है। जिसके बाद मॉडल टाउन में गुरशमन सिंह भाटिया के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल हुआ पड़ा है। दरअसल, गुरशमन पिछले साल दिसंबर में लंदन गया था। वहां पर लॉफबोरी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट कर रहा था। लापता होने वाले दिन 15 दिसंबर को भी यूनिवर्सिटी पढ़ने गया था और अंतिम समय उसे पूर्व लंदन के कैनरी वार्फ में देखा गया था।वहीं परिवार के निकटवर्ती लोगों के मुताबिक, तीन दिन पहले उसने फोन कर कहा था कि वह घर वापस जा रहा है लेकिन इस समय वह कहां पर है, इसकी जानकारी नहीं है। पिता हरप्रीत सिंह यूके का वीजा लेकर निकल गए हैं और सोमवार रात को उनकी फ्लाइट है। परिवारिक सदस्यों के मुताबिक, गुरशमन सिंह का 15 दिसंबर को जन्मदिन था। पार्टी के बाद उसके पिता हरप्रीत सिंह ने दो बार कॉल कर पूछा कि कहां पर हो तो बेटे ने इतना ही कहा कि आई डॉट नो, इसके बाद फोन काट दिया। गुरशमन सिंह के दादा अरजिंदर सिंह मॉडल टाउन के काफी नामवर व्यक्ति हैं।