Saturday, February 15
Shadow

कैंट बोर्ड ने 20से ज्यादा दुकानदारों के काटे चालान।

Share Please

Jalandhar(Rahul Aggarwal):- छावनी क्षैत्र में निरंतर बढ़ रही ट्रैफिक समस्या को दूर करने के लिए कैंट बोर्ड प्रशासन ने अपनी दुकानों के बाहर जरूरत से ज्यादा आगे सामान रखने वाले 20 से ज्यादा दुकानदारों के चालान काटे व अन्यों को सख्त निर्देश दिए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए टैक्स ब्रांच के सुपरिटेंडेंट शाम सुंदर ने बताया कि सीईओ रामस्वरूप हरितवाल के दिशा निर्देश पर टैक्स ब्रांच के सुखवीर वोहरा, मनीष जैन, रवि शर्मा, सोमनाथ व अन्य कर्मचारियों ने सुबह क‌ई दुकानदारों के चालान काटे।इस कार्यवाही के बाद अपनी आदत के अनुसार दुकानदारों ने कैंट बोर्ड की टीम के चले जाने के बाद दोबारा सामान रख दिया।

कैंट बोर्ड की टैक्स ब्रांच व इंजीनियरिंग टीम ने दोबारा कार्यवाही करते हुए 20से ज्यादा दुकानदारों के चालान काटे व दुकानदारों को आगे सामान न रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कैंट बोर्ड द्वारा समय समय पर यह अभियान चलाया जाएगा तथा किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा तथा ट्रैफिक समस्या को हल करने का पूरा प्रयास किया जाएगा।

सुखवीर वोहरा ने बताया कि कैंट बोर्ड द्वारा समय समय पर कार्यवाही की जाती है परन्तु लोगों द्वारा फिर से सामान रख लिया जाता है जिससे वाहन चालकों के साथ साथ पैदल चलने वाले लोगों को भी समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा ट्रैफिक समस्या के निदान के लिए स्वयं लोग भी सहयोग दे जिससे बाजारों में आसानी से आवागमन हो सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us