Saturday, February 15
Shadow

थाना रामामंडी गोली कांड में 2 आरोपी गिरफ्तार बाकी जल्द होगे गिरफ्तार ।

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल): थाना रामामंडी के पास पड़ते बासा वाली गली में बीते दिनों में बदमाशों द्वारा रोहित उर्फ आलू नामक की गोली मार हत्या के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने मुक़दमे में नामजद बाकी आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया है ताकि उनकी जल्द गिरफ्तारी हो सके। पकड़े गए आरोपियों की पहचान गगन अरोड़ा निवासी सेठी कॉम्प्लेक्स काकी पिंड और लखन केशर निवासी रविदास कॉलोनी दकोहा के रूप में हुई ।मामले की जानकारी देते हुए डीसीपी हरविंदर सिंह विर्क ने बताया कि रोहित की बुआ रुक्मण रानी उर्फ बंटी ने थाना में शिकायत दी थी कि वह बंटी, अनिका और रोहित कुमार के साथ सोमवार रात 7 बजे वाली गली में पैदल जा रही थी। वहां पर कालू रटन, गगन, गंगा, शिवा सहित अन्य युवक आए उन्होंने आते ही रोहित पर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई पुलिस ने मृतक रोहित की बुआ के बयानों के आधार पर कालु भईया, रिटन, गगन, गंगा, शिवा, लखन, रिकी, संजय, लाडी, बकरा, कट्टू, विपन, लक्की, शव सहित कुछ अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी और उनकी टीम ने जांच के दौरान गिरफ़्तार कर लिया है

Call Us