Saturday, February 15
Shadow

Ravi Jeweller पर लूट की कहानी निकली झूठी मालिक राज कुमार ने मांगी लिखित माफ़ी,

Share Please

जालंधर – (राहुल अग्रवाल) जालन्धर श्री राम चौक से भगवान वाल्मीकि चौक को जाती सड़क पर स्तिथ Ravi Jeweller के मालिक राजकुमार ने लूट की सूचना दी थी जिसमे उसने एक कहानी मीडिया समक्ष पेश की थी। जिसके पश्चात कमिश्नेरेट पुलिस के हाथ पाँव फूल गए थे। इस बारे वरिष्ठ पुलिस अधिकारी अशोक शर्मा ने जांच आरम्भ की व विभिन्न टेक्निकल बिंदुओं पर जांच की जिसमे कहानी झूठी पाई गई। इस बारे सूत्रों से जानकारी हासिल हुई है कि मालिक राजकुमार लिखित माफ़ी मांग गया है जिसमें उसने कारण बताया है कि उसे घरवाले पैसे नहीं देते थे जिस वजह उसने यह साजिश रची थी, लेकिन उसे मालूम नहीं था कि मामला इतना बढ़ जाएगा।

इस दौरान बातचीत में अशोक कुमार ने बताया कि लूट की सूचना देने वाला शख्स दिमागी ठीक नहीं है, वह झूठी सूचना देने की लिखित माफी मांग गया है।

Call Us