Wednesday, February 12
Shadow

जालंधर में NRI को चौथे फ्लोर से मारा धक्का , आरोपी अस्पताल में शव छोड़ हुए फरार

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल)-जालंधर में पठानकोट बाइपास चौक के पास BDA फ्लैटस में रविवार(19 नवंबर) को कुछ युवकों ने यूके से आए एनआरआई को चौथे प्लोर से फेंक दिया और उसकी मौत हो गई। आरोपी खुद उन्हें अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टर ने जब मृत घोषित कर दिया तो वह शव को वहीं छोड़ भाग गए।

मृतक की पहचान चरणजीत सिंह के रूप में हुई है। चरणजीत ने चौथे फ्लोर पर फ्लैट खरीदा हुआ था। एनआरआई की फ्लैट के तीसरे फ्लोर पर रहने वाली एक टीचर से बहस भी हुई थी। इसी के चलते एनआरआई का कुछ युवकों के साथ झगड़ा हुआ था।पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया हैहर 2 साल बाद आता था पंजाब

घटना की सूचना अस्पताल द्वारा थाना डिवीजन नंबर-8 की पुलिस को दी गई थी। एएसआई गुरमेल सिंह ने कहा- मौत का कारण पोस्टमॉर्टम में क्लियर होगा। सोसाइटी के लोगों के अनुसार चरणजीत हर दो साल पर पंजाब आता था। चरणजीत चार हफ्ते पहले ही अपने भांजे के साथ यूके से लौटा था। मृतक के ड्रॉइवर बिट्टू ने बताया कि मालिक को क्रिकेट का बहुत शौक था। रविवार को वह विश्व कप फाइनल देखने के लिए घर पर ही थे।

CCTV का DVR साथ ले गए आरोपीआरोपी सुराग छिपाने के लिए चौकीदार के कमरे में लगे सीसीटीवी का डीवीआर भी साथ ले गए। आरोपियों की कार के नंबर से पुलिस ने ट्रेस किया।

Call Us