Thursday, February 6
Shadow

श्री श्याम मित्र मंडल द्वारा 41वा विवाह समारोह का आयोजन किया गया

Share Please

जालंधर(राहुल अग्रवाल):- श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा हर वर्ष की भांति बसंत पंचमी के अवसर पर 41वीं जरूरतमंद कन्या के विवाह समारोह का आयोजन किया गया। शादी समारोह मॉडर्न पैलेस में हिन्दू रीती रिवाज से करवाया गया। जिसमें कन्या को उपहार स्वरूप घर की जरूरत का सारा सामान दिया गया। आए हुए सभी अतिथिगणों ने जोड़ी को आशीर्वाद दिया और श्री श्याम बाबा जी से प्राथना कि की अपने विवाहिक जीवन में हमेशा कुशल मंगल रहे।

और श्री श्याम मित्र मण्डल द्वारा आए हुए सभी अतिथिगणों को सरोपा डाल एवं श्री श्याम बाबा जी का स्मृति चिह्न दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित मण्डल सदस्य एवं दानी सज्जनों का पूर्ण सहयोग रहा। जिसमे विशेष सहयोगी अविनाश सिंगला प्रधान अग्रवाल समाज जिला जालंधर, संजय कालरा, ओम प्रकाश मक्कड़, अश्वनी गर्ग, एस के शर्मा नेशनल वाईस प्रेजिडेंट शिव सेना, राजेश अग्रवाल मॉडर्न पैलेस थे।

इस मौके चेयरमैन जगमोहन वर्मा, प्रधान परवीन गर्ग, कपिल अग्रवाल, केशियर पुनीत गोयल, गगन गुप्ता, राजू, दिनेश गोयल,सचिन गोयल, युवराज, वरुण ठाकुर, भोला नाथ, निशु, अमित सिंगला, कुमार गौरव, प्रदीप गर्ग, अश्वनी सिंगला, गगन मेहरा, राहुल अग्रवाल, सुनील कुमार, पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

इस दौरान मीडिया हाउस के सभी सदस्यों ने भी शिरकत की और प्रधान सुनील कुमार ने श्री श्याम मित्र मण्डल का तहे दिल से धन्यवाद किया। जो उन्होंने मीडिया हाउस को काबिल समझा और हमें आमंत्रित किया। प्रधान सुनील कुमार ने कहा कि इस तरह के कार्य सभी को उत्साह से करना चाहिए और दूसरों का सहयोग करना चाहिए। अंत में उन्होंने कहा कि मीडिया हाउस ऐसे कार्यों के लिए सदैव श्री श्याम मित्र मण्डल के साथ है।

269 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us