जालंधर(राहुल अग्रवाल): थाना 8 के अंतगर्त आते संतोखपुरा में दिन दहाड़े झपटमार प्रवासी व्यक्ति की मोबाइल छीनकर फरार हो गए। घटना की जानाकारी देते हुए लंबा पिंड शेरे पंजाब निवासी मनोहर कुमार ने ने बताया कि वह दवाई लेकर घर वापिस जा रहा था। इस दौरान जब वह मैट्रो अस्पताल के पास पहुंचा, जहां 2 एक्टिवा सवार झपटमार उससे मोबाइल छीनकर फरार हो गए।
उसने स्नेचरों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन स्नेचर फरार हो गए। इस मामले को लेकर संबंधित थाना की पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंचे थाना 8 के एएसआई गुरमेल सिंह पहुंचे और मामले की जांच में जुटे। आस-पास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे है।
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.