Friday, March 14
Shadow

3 साल का बच्चा छीनने की बात निकली झूठी, पिता ने किया बच्चे का कत्ल- लाश फैकी नहर में

Share Please

तरनतारन (राहुल अग्रवाल): पंजाब के तरनतारन इलाक़े में तीन साल का बच्चा लुटेरों के द्वारा छीनने का मामला झूठा निकला है। बच्चे की लूट की कहानी पर पुलिस ने जाँच की तो पता चला कि सारा मामला झूठा है। पुलिस ने मृतक के बच्चे के पिता से पूछताछ की उसने बताया कि उसी ने अपने बच्चे का कत्ल कर लाश नहर में फेंक दी है। पिता ने बच्चे का कत्ल करके लाश नहर में फैंकी ओर शक ना हो इस लिए बच्चा छीनकर ले जाने की झूठी खबर पुलिस को दी। पुलिस ने बच्चे की लाश नहर से बरामद की है।

बच्चे का कत्ल क्यों किया ये फ़िलहाल बताया नही जा रहा है पर बच्चा क़रीब 12 साल बाद इस परिवार में पैदा हुआ था पिता ऐसा घिनौना अपराध क्यों किया ये भी साफ़ नहीं है।

Call Us