Wednesday, March 12
Shadow

श्रेयांश राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के लिए चयनित

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) इनोसेंट हार्ट्स कैंट जंडियाला रोड के पांचवी कक्षा के छात्र श्रेयांश जैन ने बुडलाडा में अयोजित दो दिवसिय शतरंज टूर्नामेंट में अंडर 13 वर्षिय श्रेणी में दूसरा स्थान हासिल कर इनोसेंट हार्ट्स स्कूल का बल्की पूरे जिले का नाम भी रोशन किया है। श्रेयांश जैन अब अगामी दिसंबर में तेलंगाना राज्य में होने वाली नेशनल शतरंज प्रतियोगिता अंडर 13 (ओपन) में पंजाब राज्य की तरफ से खेलेंगे ।  इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर अनुप बोरी, प्रिंसिपल सोनाली मनोचा तथा कोच चंद्रेश ने श्रेयांश जैन की प्रशांसा करते हुए आगमी खेलों में विजय प्राप्त करने के लिए शुभ कामनाएं दी।

Call Us