Thursday, February 6
Shadow

जालंधर छावनी में प्रभु श्री राम के विवाह कि निकली गई शोभा यात्रा।

Share Please

जालंधर छावनी(संजीव गर्ग, राहुल अग्रवाल) : श्री राम लीला कमेटी 2023 जालंधर छावनी कि और से प्रभु श्री राम के विवाह कि शोभा यात्रा बजरंग भवन से बड़े हर्षोल्लास से निकाली गई।

इस शोभा यात्रा में मुख्य अतिथि डॉक्टर शलनी पाल ओर पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोरंजन कलिया ने पहूच कर प्रभु श्री राम का आशीर्वाद लिया और प्रधान शिवम् शर्मा व अन्य कमेटी सदस्यों को बधाई दी। शोभा यात्रा का शुभारंभ सिविल सदस्य पुनीत शुक्ला ने नारियल फोड़ के किया। शोभायात्रा मंदिर श्री बजरंग भवन से आरंभ होकर कैंट के सभी बाजारों से होती हुई गुज़री, राम भक्तों द्वारा पुष्प वर्षा कर के प्रभु राम की सवारी का स्वागत किया गया।

शोभायात्रा में सुंदर आकर्षक झांकियां सजाई गई थी और भारत माता के तिरंगे ओर श्री खाटू श्याम बाबा कि पालकी लोगो के लिए आकर्षक का केंद्र बन गई। बैंड बाजा सहित शहनाई वादक भी शोभायात्रा में शामिल हुए। राम भक्तों के लिए जगह जगह बाजारों में भंडारा व जलपान का आयोजन किया गया। बाजारों को रंग बिरंगी लाईट व फूल से सजाया गया था। शोभायात्रा में धार्मिक, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के सदस्यों ने हिस्सा लेकर प्रभु राम का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रधान शिवम् शर्मा ने शोभायात्रा में शामिल हुए राम भक्तों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रो अनूप वत्स, कीर्ति भूषण मेहता, प्रदुम्न मित्तल, राजिंदर बांसल, कनिष्क अग्रवाल कनु, मोहित शर्मा, ब्रिज गुप्ता,मधु सुगंध, गौरव गुप्ता, श्रीं बजरंग भवन मंदिर के प्रधान कूलभूषण भुशी, उपप्रधान राकेश अग्रवाल, श्री राम लीला इलेक्शन कमेटी के प्रधान जगमोहन वर्मा, ओम प्रकाश टोनी, महेश गुप्ता, संजीव गर्ग, राहुल अग्रवाल, गगन गुप्ता, बिल्लो, संजय कालड़ा व आदि उपस्थित थे।

Call Us