Tuesday, February 11
Shadow

विधायक शीतल अंगुराल की हरकत को लेकर हाईकमान सख्त, जारी किया नोटिस

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) विधायक शीतल अंगुराल द्वारा फेसबुक पर लाइव होकर नाम लिए बिना सांसद सुशील कुमार रिंकू के खिलाफ जमकर बयानबाजी करना महंगी पड़ सकती है क्योंकि हाईकमान ने शीतल अंगुराल पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। सांसद सुशील रिंकू पर लाइव होकर उनके खिलाफ बोलने को लेकर विधायक शीतल अंगुराल को 15 दिन के अंदर जवाब देना होगा। पार्टी ने फटकार लगाते हुए कहा कि अपनी पर्सनल लड़ाई को सोशल मीडिया पर लाने के बाद विरोधी पार्टि को उंगली उठाने का मौका मिला है।

जिक्रयोग्य है कि अपने बेहद करीबी आप नेता मुकेश सेठी की गिरफ्तारी के बाद विधायक शीतल अंगुराल भड़क उठे और फेसबुक पर लाइव होकर नाम लिए बिना सांसद सुशील कुमार रिंकू के खिलाफ जमकर बयानबाजी की। करीब आधे घंटे की वीडियो में शीतल अंगुराल ने कहा कि लोकसभा सीट जिताने के लिए उन्होंने सभी गिल-शिकवे दूर कर सांसद का साथ दिया लेकिन आज वह उनके करीबियों को टारगेट कर रहे हैं तथा पार्टी के कई नेताओं को गिरफ्तार करवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि उनके रिश्तेदारों तक पर केस दर्ज करवाए गए लेकिन वह कुछ नहीं बोले मगर अब मुकेश सेठी को गलत केस में फंसा दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनका संघर्ष शुरू हो गया है और वह मुकेश सेठी के साथ खड़े हैं।

Call Us