करतारपुर – पवन शर्मा/कपिल अग्रवाल- श्री गणेश ड्रामाट्रिक क्लब की और से श्री राम चरित मंचन की चौथी रात का उदघाटन मुख्य अतिथि पंडित अवध शर्मा जी वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी, जसविंदर बबला जी आम आदमी पार्टी, और राजेश शर्मा जी द्बारा किया गया पंडित अवध शर्मा जी ने ज्योति परजबलित कर श्री राम जी की आरती की ! आरती के बाद श्री गणेश ड्रामाट्रिक क्लब के सदस्यो दवारा आए हुए सभी मेहमानों का चुनरी भेट कर सन्मान किया गया!