Tuesday, February 11
Shadow

Kartarpur

श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब की तरफ से श्री राम जी का राज तिलक

Kartarpur, Punjab
करतारपुर (राहुल अग्रवाल)- श्री गणेश ड्रामाटिक क्लब करतारपुर द्वारा श्री राम चरित मंचन के बाद शिव मंदिर बाजार पांधेया करतारपुर में भरत मिलाप एवं प्रभू श्री राम जी का राज्याभिषेक के बाद प्रशाद वितरित किया गया । इस मौके पर प्रधान पवन शर्मा , कैशियर साहिल भारद्वाज , राहुल शर्मा डारेक्टर, राम शर्मा , अभय सभरवाल , पवन कुमार , अमित कुमार , पूरन , चैयरमेन संजीव भल्ला , आप नेता जसविंदर बबला , आप नेता वरूण वावा , अंकुर , अमित केसर, तरूण सेखड़ी , मुनीश ,सहज शर्मा, राजीव शर्मा , हनी भारद्वाज, प्रिंस , वरूण, जग्गी , रोहित सक्सेना , पूशपम पराशर , निखिल , सामा , हैरी , अनिल शर्मा , दीपक कुमार दीपा , सुरेंद्र शर्मा , राहुल , काकू आदि उपस्थित थे l­...

श्री गणेश ड्रामाट्रिक क्लब (रजि:) की तरफ से श्री राम चरित मंचन की 4th रात

Kartarpur, Punjab
करतारपुर - पवन शर्मा/कपिल अग्रवाल- श्री गणेश ड्रामाट्रिक क्लब की और से श्री राम चरित मंचन की चौथी रात का उदघाटन मुख्य अतिथि पंडित अवध शर्मा जी वरिष्ठ नेता आम आदमी पार्टी, जसविंदर बबला जी आम आदमी पार्टी, और राजेश शर्मा जी द्बारा किया गया पंडित अवध शर्मा जी ने ज्योति परजबलित कर श्री राम जी की आरती की ! आरती के बाद श्री गणेश ड्रामाट्रिक क्लब के सदस्यो दवारा आए हुए सभी मेहमानों का चुनरी भेट कर सन्मान किया गया!...
Call Us