जालंधर-(राहुल अग्रवाल) जालंधर के टावर इंकलेव इलाके में बड़ी वारदात की सूचना है। पता चला है कि एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गई है। पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है। जानकारी के मुताबिक थाना लांबड़ा के अंर्तगत आते टावर इंकलेव में हत्या की ये बड़ी वारदात हुई है। बताया जा रहा है कि युवक ने ही अपनी मां, पिता और भाई की हत्या की है। सूत्रों के अनुसार ट्रिपल मर्डर कर बेटा मौके से फरार हो गया है। पुलिस सी.सी.टी.वी. कैमरे खंगाल रही है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही एस.एस.पी. मुखविन्द्र सिंह भुल्लर भी मौके पर पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा कि युवक ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों के साथ मारपीट की और विरोध जताने पर एक के बाद एक सदस्य को गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है I