जालंधर : (राहुल अग्रवाल) जालंधर में बीते कल वीरवार को लांबड़ा थाना के अधीन पड़ते टावर इन्क्लेव में पारिवारिक विवाद में एक युवक ने अपने मां-बाप व भाई की गोली मारकर हत्या कर दी थी । जानकारी मिली है कि उसने घटना को अंजाम दोपहर 2-3 बजे के बीच दिया गया लेकिन इसका पता गुरुवार देर रात चला। सूचना पाकर देर रात एसएसपी (ग्रामीण) मुखविंदर सिंह भुल्लर, डीएसपी करतारपुर बलवीर सिंह व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे।
पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। बता दे पुलिस ने आरोपी को नाकेबंदी कर काबू कर लिया है। प्राथमिक जांच में पता चला है कि हत्यारोपी अपने माता-पिता पर कोठी अपने नाम पर करवाने का दबाव बना रहा था। इसी बात पर विवाद चल रहा था। मृतक का पिता जगबीर सिंह (52) दो साल पहले ही परिवार समेत टावर इन्क्लेव में शिफ्ट हुआ था। जगबीर सिंह सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। उसका बड़ा बेटा 32 साल का गगनदीप सिंह कुंवारा था। उसकी मानसिक हालत ठीक नहीं थी। इसलिए उसकी शादी नहीं की। जबकि छोटा बेटा हरप्रीत सिंह शादीशुदा था और उसके दो बच्चे भी हैं।
हरप्रीत सिंह अपने पिता जगबीर सिंह व मां अमृतपाल कौर पर मकान उसके नाम पर लिखने का दबाव बना रहा था लेकिन मगर मां-बाप राजी नहीं थे। गुरुवार को हरप्रीत सिंह की पत्नी बच्चों के साथ मायके गई थी। बाद में पिता और पुत्र में विवाद हो गया। हरप्रीत सिंह ने बंदूक से पिता- माता व भाई को गोलियां मारकर मार दिया वारदात के बाद चुपचाप कोठी पर ताला लगाकर स्कूटी से फरार हो गया। गुरुवार रात सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मकान को खुलवाया तो अंदर तीनों के शव पड़े थे। पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपी हरप्रीत सिंह को काबू कर लिया है।