पंजाब (राहुल अग्रवाल) पंजाब के CM भगवंत मान सोमवार को जम्मू कश्मीर के कारगिल में देश की रक्षा करते हुए शहादत प्राप्त हुए पंजाब के बहादुर जवान परविन्दर सिंह के घर पहुंचे। CM मान ने शहीद जवान परविन्दर सिंह के परिवार से मुलाकात की और उनका दुख सांझा किया। सीएम मान ने शहीद जवान के परिवार को आर्थिक मदद देते हुए एक करोड़ रुपए का चैक सौंपा है। इसके साथ ही उन्होंने शहीद परविन्दर सिंह की याद में गांव में प्रतिमा लगाने का भी ऐलान किया।
शहीद परविन्दर सिंह के माता-पिता के साथ दुख सांझा करते हुए सीएम मान ने कहा कि देश हमेशा अपने शहीदों का ऋणी रहेगा जो दुश्मन ताकतों से अपने वतन की रक्षा करते हुए जान न्योछावर कर देते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवार की तरफ से शहीद की पत्नी के लिए नौकरी की मांग की गई है और राज्य सरकार द्वारा अपनी नीति के अंतर्गत उन्हें नौकरी दी जायेगी। सीएम मान ने कहा कि पंजाब सरकार ने शहीद के सम्मान में एक विनम्र सा प्रयास किया है।