पंजाब (राहुल अग्रवाल) जालंधर में देर रात माता रानी का जागरण चल रहा था इस दौरन तेज आंधी से माता रानी का सारा भवन गिर गया हादसे में 6 से 7 लोग जख्मी हो गए l जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भरती करवाया गया l इस हादसे के दौरन जागरण में लोगों ने हंगामा मचा दिया l बताया जा रहा है कि 12 से 1:00 बजे के बीच में यह हादसा हुआ है l जिसमें कॉमेटी के सदस्य इस हादसे में घायल हो गए l बताया जा रहा है की घायलों की हालत गंभीर है