Sunday, August 31
Shadow

जालंधर कैंट श्री बांके बिहारी मंडल 7वीं भजन संध्या

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) जय श्री श्याम, जय श्री श्याम

दिनाक 07/04/2024 को  श्री श्याम बाबा जी का जागरण गगन पैलेस मे बहुत धूम धाम से मनाया गया l इस अवसर पर श्री हिमांशु , श्री नरेश सैनी, श्री शुभम शर्मा जी ने बाबा जी के भजनों का गुणगान किया l जिसमें लाखों की गिनती में भक्तो ने पहुंच कर बाबा का आशीर्वाद  प्राप्त किया और भजनो  का आनंद लिया l

  • श्री बाँके बिहारी मंडल के सभी सदसयो ने आये हुए सभी भक्तों का धन्यवाद किया l इस अवसर पर प्रधान अनुज शर्मा, राहुल जिंदल, अरुण गोयल, मनीष जिंदल, कुलभूषण जिंदल, हरविंदर सिंह पप्पू, शोभित, संजय नागपाल, यतिन सहदेव, संदीप शर्मा, दक्ष जिंदल, अंकुश, अभिनव, अंकुर गोयल, रोहित, मोहित, हेमन्त आदि मोजूद रहे l
Call Us