Wednesday, February 12
Shadow

जालंधर: राजनितिक हल्ला बोल ! कांग्रेस के विधायक ने दिया इस्तीफा, जल्द ज्वाइन कर सकते है ‘आप’, हो सकते हैं उम्मीदवार : सूत्र

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर की राजनीती लगातार रंग बदल रही है. जहाँ पहले कांग्रेस से आप में गए सुशिल रिंकू सांसद बने और अब आप द्वारा उम्मीदवार ऐलान किए जाने के बाद भाजपा ज्वाइन कर गए. वहीं कांग्रेस के चरणजीत चन्नी के जालंधर के जीटीबी नगर में कोठी किराए पर लेने पश्चात कांग्रेस द्वारा उनके नाम का ऐलान मात्र औपचारिकता रह गया है. इस SB के बीच अब टकसाली कांग्रेसी परिवार के विधायक बेटे ने सूत्रों अनुसार इस्तीफा दे दिया है. सूत्रों की माने तो चौधरी परिवार के सरताज विक्रमजीत ने इस्तीफा दे दिया है और वह बहुत जल्द आप ज्वाइन कर सकते हैं. वहीं उन्हें आम आदमी पार्टी उन्हें उम्मीदवार भी बना सकती है. वैसे फ़िलहाल बलकार सिंह व् चंदन ग्रेवाल का नाम भी दावेदारी की सूची में हैं लेकिन अगर सूत्रों की मानें तो जालंधर की राजनीती में बड़ा हल्ला बोल होने जा रहा है.

Call Us