Saturday, February 15
Shadow

देहात पुलिस ने अवैध पिस्तौलों व भारी मात्रा में शराब के ट्रक सहित दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल):-देहात पुलिस के थाना आदमपुर पुलिस ने टीम अवैध पिस्तौलों व भारी मात्रा में शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। प्रैस कॉन्फ्रेंस में जानकारी देते हुए एसएसपी अंकुर गुप्ता ने बताया कि थाना मकसूदां के इंस्पेक्टर रविंदरपाल सिंह पुलिस टीम के एएसआई जगदीप सिंह पुलिस पार्टी सहित खुर्दपुर पुली के पास मौजूद थी। जहां उन्होंने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी करण यादव को अवैध पिस्तौल और 4 जिंदा रौंद के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्मस एक्ट का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी का रिमांड हासिल करने के बाद उसकी निशानदेही से एक अन्य अवैध पिस्तौल बरामद किया। जांच में सामने आया कि आरोपी के खिलाफ 3 मामले पहले ही दर्ज है और वह 13 माह पहले ही आर्मस एक्ट के मामले में जेल से बाहर आया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान करण यादव पुत्र रामू यादव निवासी गांव कालड़ा थाना मकसूदां के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर 2 दिन का रिमांड हासिल किया है।आप को बता दें कि आरोपी ने बताया कि अवैध पिस्तौले यूपी से लेकर आया था और वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस को घटना की सूचना मिली और गुप्त सूचना के आधार को गिरफ्तार कर लिया।IMG 20240408 WA0834इसी तरह दूसरे मामले में आदमपुर पुलिस के एएसआई जंगबहादुर पुलिस पार्टी सहित सुखमनी अस्पताल जंडूसिंघा के पास मौजूद थे। जहां उनकी टीम ने गाड़ी की तालाशी दौरान गाड़ी से 983 पेटियां अवैध शराब की बरामद की। पकड़े गए आरोपी की पहचान बलविंदर सिंह पुत्र रहमत सिंह कोट योगराज थाना काहनोवाल, जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। जांच में सामने आया है कि आरोपी कुछ समय पहले नुरपुर मकसूदां में रह रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज आगे की जांच शुरू कर दी है

Call Us