Wednesday, October 15
Shadow

पंजाब में फिर से बिगड़ने वाला है मौसम, जानिए कब से होगी झमाझम बारिश

Share Please

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :आज पंजाब के कई शहरों में धूप निकली हुई है और बारिश की संभावना भी बनी हुई है। पांच जुलाई से मौसम के मिजाज दोबारा बिगड़ेंगे और तीन दिन पंजाब में कई जगहों पर भारी से बेहद भारी बारिश की भविष्वाणी की गई है। इससे आने वाले दिनों में पंजाब के तापमान में और गिरावट दर्ज की जा सकती है।

उधर, उत्तराखंड में भारी बारिश के दौर से कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिन के लिए राज्य को रेड और ऑरेंज अलर्ट से बाहर रखा है।

हालांकि,दून,टिहरी,नैनीताल और बागेश्वर के लिए येलो अलर्ट अभी भी है। मौसम निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक,राज्य में अभी अगले कुछ दिन भारी से बहुत भारी बारिश की स्थिति नहीं रहेगी। हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को 11 स्थानों पर बादल फटने से जान-माल का व्यापक नुकसान हुआ है। अकेले मंडी जिले में गोहर, करसोग, थुनाग व धर्मपुर उपमंडल में सात स्थानों पर बादल फटने से मकान जमींदोज होने व बाढ़ के पानी में बहने से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि 28 लोग लापता हैं।

Call Us