Monday, January 19
Shadow

जालंधर ज्वैलर लूट मामले मे आरोपी ट्रेस,इस इलाके का था लुटेरा

Share Please
Screenshot

जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में दिन चढ़ते ही हुई लूट की वारदात में पुलिस के हाथ सीसीटीवी फुटेज लगी है जिसमें एक युवक की पहचान कर ली गई है जिसके घर में पुलिस ने रेड भी की पर वो घर से फरार है बताया जा रहा है कि कभी एक जालंधर के बढ़े नेता का सबसे करीबी इस लूट कांड में शामिल है। जिसने उस नेता को चुनावों में भी मदद की थी पर इन दिनों लूट के मामले में नाम सामने आने वाले युवक के हाथ में चोट लगी थी जिसके आधार पर उसको ट्रेस किया गया है। जिस जगह से लूट की वारदात हुई है उसी के पास ही ये लुटेरा रहता था जिसने इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस रेड के दौरान युवक घर में भी नहीं मिला है जिसको पुलिस ट्रेस करने में लगी है।

Call Us