जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- जालंधर कैंट में श्री बांके बिहारी मंडल की तरफ से गगन पैलेस में खाटू श्याम जी का विशाल जागरण कराया गया। जिसमें कई गायकों द्वारा खाटू श्याम जी के भजन गा कर संगतों को निहाल किया गया। इस मौके मुख्या अतिथि के रूप में शीतल विज और आप नेता राजविंदर कौर शामिल हुए। और उन्होंने खाटू श्याम जी का आशीर्वाद लिया।
इस मौके राहुल जिंदल (विक्की), मनीष, अनुज, अरुण (बॉबी), मन्नू, अंकुर, रोहित, मोहित, हरविंदर सिंह (पप्पू), शोभित, हेमंत, विपिन, संजय नागपाल, विष्णु अग्रवाल, हेमंत, पंकज विज, अभिनव, अंकुश, विकास, लक्ष्य, भानु, आयुष, आरव, अभिषेक, सिद्धार्थ, विनीत और बड़ी गिनती में भक्तजन मौजूद रहें।