Wednesday, February 12
Shadow

जालंधर कैंट में मंदिर महिला मंडल द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन

Share Please

जालंधर कैंट(राहुल अग्रवाल):- मंदिर श्री बजरंग भवन, जालंधर कैंट में मंदिर महिला मंडल द्वारा एक विशेष बैठक का आयोजन मंदिर प्रांगण में किया गया। इस बैठक में महिला मंडल की सभी सदस्याओं ने आने वाले धार्मिक आयोजनों को लेकर रूप रेखा बनाई। इस बैठक बारे जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के उपाध्यक्ष भूषण अग्रवाल (भूशी) ने बताया कि इस बार महिला शक्ति को अधिकतर धार्मिक आयोजनों की जिम्मेवारी दी गई है मंदिर कमेटी की तरफ से कार्यक्रमों बारे उन्होंने बताया कि नवरात्रि के उपलक्ष 22 मार्च से लेकर 29 मार्च तक दोपहर 3:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक 5 श्री दुर्गा शप्तशती का पाठ व कीर्तन किया जाएगा|

30 मार्च को श्री राम नवमी के उपलक्ष में सुबह 10:00 से 12:00 बजे तक श्री राम कथा कराई जाएगी तत्पश्चात शाम 5:00 बजे मंदिर से एक भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी और रात 9:00 बजे प्रभु भक्तों को प्रीति भोज कराया जायेगा। आगे उन्होंने बताया कि 6 अप्रैल को हनुमान ‘जयंती के उपलक्ष में श्री बालाजी का विशाल आलौकिक जागरण 16 मई को स्थानीय गगन पैलेस में होना निश्चित किया गया है। इससे पहले 5 अप्रैल को एक विशाल निशान यात्रा छावनी में निकाली जाएगी।

जिसमें प्रभु बाला जी के 250 ध्वज निशान इस यात्रा में आकर्षण का केंद्र बनेंगे जिसकी सारी तैयारी भी महिला मंडल की देख रेख में होगी, जिन भक्तों ने निशान अपने घरों में घुमाने हो वो मंदिर महिला मंडल से संपर्क कर नोट करवा दें। 6 अप्रैल 40 दिनों तक रोजाना रात्रि 8:00 से 10:00 बजे रात तक श्री बालाजी के कीर्तन करवाएं जायेंगे। अंत में उन्होंने महिला मंडल तथा मंदिर प्रबंधक कमेटी की तरफ सभी धर्म प्रेमियों को इन आयोजनों में बढ़ चढ़कर शामिल होने की प्रार्थना भी की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Call Us