Wednesday, December 25
Shadow

पंजाब में श्री दरबार साहिब समेत सभी गुरुद्वारों में बदला निशान साहिब का रंग

Share Please

अमृतसर (राहुल अग्रवाल) :- अमृतसार श्री दरबार साहिब में आज निशान साहिब के रंग को बदल दिया गया है। निशान साहिब का रंग अब केसरी की जगह बसंती कर दिया गया है। इसी के साथ ही पंजाब में शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अधीन सभी गुरुद्वारों में निशान साहिब को केसरी की जगह बसंती रंग में कर दिया गया है।

अरदास के बाद श्री अकाल तख्त साहिब के पास मीरी-पीरी को समर्पित निशान साहिब से केसरिया कपड़ा हटाकर बसंती चढ़ाया गया। इसके बाद श्री दरबार साहिब के अंदर सभी निशान साहिब को एक-एक करके हटाया जा रहा है और उन पर बसंती निशान साहिब लगाया जा रहा है।

दरअसल, 15 जुलाई को अमृतसर में हुई पांचों तख्तों के जत्थेदारों की बैठक में यह फैसला लिया गया था कि अब SGPC के अधीन आने वाले हर गुरुद्वारा साहिब में केसरिया रंग की जगह सुरमई या बसंती रंग का निशान साहिब फहराया जाएगा

Call Us