Wednesday, February 12
Shadow

अंजलि त्रिवेदी ने मंदिर श्री बजरंग भवन में लगाईं हाजिरी

Share Please

जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) मंदिर श्री बजरंग भवन जालंधर कैंट में माता रानी के नवरात्रों के उपलक्ष्य में लगातार चल रहे समागमों के चलते दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी ने अपनी हाजरी लगवाते हुए माता रानी के चरणों में नतमस्तक होकर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।इस मौके उनके साथ पूर्व पार्षद संजीव त्रेहन व अमरदीप सिंह सुखा शेरगिल भी मौजूद थे। मंदिर कमेटी के प्रधान कुलभूषण अग्रवाल (भुशी) व अन्य सदस्यों ने आए सभी अतिथिगणों को माता रानी की चुनरी डाल कर सम्मानित किया। इस मौके गुरप्रीत सिंह सोनू ढेसी ने प्रबन्धकों का धन्यवाद करते हुए कहा कि माँ भगवती अपने भक्तों पर सदैव अपनी कृपा दृष्टि बनाये रखती है, जिसके चलते भक्तजनों के सभी कार्य निर्विघ्न संपूर्ण होते हैं। उन्होंने कहा कि आज दुर्गा अष्टमी के पावन अवसर पर माँ का आशीर्वाद प्राप्त करके उनका जीवन धन्य हो गया।इस अवसर पर अंजलि त्रिवेदी ने भी माता रानी के चरणों में हाजिरी लगाते हुए भक्तों को माता रानी के चरणों से लगाया। माता की भेंटों पर भक्त मस्ती में झूम कर नाचे और माता रानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। आरती पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।

Call Us