जालंधर: (राहुल अग्रवाल) वाहेगुरु जी की अपार किरपा के साथ महानगर के लोगो के लिए व नशा मुक्त पंजाब के लिए कमिश्नरेट पुलिस जालंधर की तरफ से नॉर्थ हल्का के अंतर्गत पड़ते थाना न 1 में सुखमणि साहब जी का पाठ करवाया गया ओर सुखमणि साहब जी का पाठ पूर्ण होने पर आई हुई संगत के लिए गुरु जी का अटूट लंगर वितरण किया गया इस शुभ मौके डीसीपी जगमोहन सिंह, एसीपी नॉर्थ दमनवीरसिंह,थाना प्रभारी सुखवीर सिंह व कमिश्नरेट पुलिस जालंधर के सभी थाना प्रभारी ने गुरु साहब जी का आशीर्वाद प्राप्त किया गया
इस मौके पर दमनवीर सिंह ने कहा कि जिंदगी में सुख लेना है तो सच्चे मन से गुरु की शरण में आओ। शरण में आए हो ध्यान भटकाओ वाहेगुरु जाप करो सुखमनी साहिब का पाठ करो वाहेगुरु घर, परिवार में सुख, समृद्धि अवश्य देगा l थाना प्रभारी सुखबीर सिंह ने बताया कि सुखमनी साहब का बहुत बड़ा और अनंत महत्व माना जाता है। यदि हम इस शब्द को तोड़ें और इसके अर्थ की तलाश करें, तो यह दो शब्दों “सुख” और “मणि” में बदल जाएगा, जिसका अर्थ है मन की शांति या “भगवान के नाम का अमृत”।सुख का शाब्दिक अर्थ है शांति या आराम और मणि मन या हृदय। सुखमनी में चौबीस अस्तपदी या सर्ग शामिल हैंl