Wednesday, December 3
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर कैंट वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक मोहल्ला नं 2 में ब्लड टेस्ट कैंप 10 अगस्त को।

जालंधर कैंट वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक मोहल्ला नं 2 में ब्लड टेस्ट कैंप 10 अगस्त को।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- स्थानीय मोहल्ला नं 2 में स्थित वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक पर दिनांक 10 अगस्त को ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत की सर्वश्रेष्ठ पैथोलॉजी लैब पैथकाइंड लैब्स के सहयोग से विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्ट बहुत ही कम कीमत पर किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ विकास चावला एवं कंपनी के प्रबंधक विकास पाठक ने बताया कि रविवार 10 अगस्त जुलाई को कैंप सुबह 7.30 से 12 बजे तक चलेगा, जिसमें बहुत कम कीमत में विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह पैथकाइंड लैब्स का ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर है जहां पर नियमित रूप से टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे छावनी व आसपास के निवासियों को बेहतर एवं निरन्तर सुविधाएं मिल सके।...

जालंधर कैंट वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक मोहल्ला नं 2 में ब्लड टेस्ट कैंप 10 अगस्त को।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) स्थानीय मोहल्ला नं 2 में स्थित वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक पर दिनांक 10 अगस्त को ब्लड टेस्ट कैंप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारत की सर्वश्रेष्ठ पैथोलॉजी लैब पैथकाइंड लैब्स के सहयोग से विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्ट बहुत ही कम कीमत पर किए जाएंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ विकास चावला एवं कंपनी के प्रबंधक विकास पाठक ने बताया कि रविवार 10 अगस्त जुलाई को कैंप सुबह 7.30 से 12 बजे तक चलेगा, जिसमें बहुत कम कीमत में विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि यह  पैथकाइंड लैब्स का ऑथराइज्ड कलेक्शन सेंटर है जहां पर नियमित रूप से टेस्ट की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे छावनी व आसपास के निवासियों को बेहतर एवं निरन्तर सुविधाएं मिल सके।...

जालंधर कैंट करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति द्वारा द्वादशी का संकीर्तन , श्री बड़ा मंदिर मैं करवाया गया ।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट:(राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में 06 अगस्त दिन बुधवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा समिति द्वारा द्वादशी का संकीर्तन , श्री बड़ा मंदिर मैं करवाया गया । और श्याम प्रीमियो बहुत आनंद लिया बाबा के भजनों का गुणगान पलक दुग्गल,नितिन लाड़ला,राकेश कोचर, हिमांशु वत्स,राधे दास,शुभम शर्मा द्वारा किया गया और कमेंटी ने भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमे कमेटी के सदस्य गुणदीप सिंह लंबा, कमल अग्रवाल ,सागर राव, गुहान राव,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, , पंकज शर्मा, , हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग ,हिमांशु खोसला,अनुज शर्मा,आशु मित्तल , गौरव मित्तल, निशांत गोयल आदि सभी कमेटी मेंबर्स ने सबका दिल से ध्यावाद किया है...

जालंधर कारोबारी रंजिश के चलते तेज धार हथियारों से हमला करने वाले आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर, पुलिस पर लगा मुख्य आरोपी को बचाने का आरोप

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर गत दिवस बस्ती बाबा खेल थाने के अंतर्गत पढ़ने पन्नू बिहार में सोनू सिलेंडर वाला पर हुए जानलेवा हमले के करीब एक सप्ताह बीतने पर भी पुलिस मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार करने में नाकाम साबित हो रही है। पुलिस ने सात आरोपियों पर मामला दर्ज कर लिया है लेकिन मुख्य आरोपी गगन वर्मा नामक युवक पर कोई पर्चा दर्ज नहीं किया है। निजी अस्पताल में उपचारधीन अनिल कुमार सोनू पुत्र सुदेश कुमार 234 कमल विहार बस्ती पीरदाद ने आरोप लगाते हुए पुलिस पर मुख्य आरोपी गगन वर्मा पर मामला दर्ज न करके बचाने का आरोप लगाया है। अनिल कुमार सोनू ने बताया कि मुख्य हमले का आरोपी गगन वर्मा है और उसी के कहने पर उसकी गैंग ने हमला किया है। अनिल कुमार सोनू ने बताया कि पुलिस ने आनंन फानंन में मनी बांगर, गौरी,रिषि, सोमा,सुनील, लखा, आकाश लुंबाना,के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है लेकिन पुलिस ने अभी तक एक भी आरोपी क...

तेज स्पीड से जा रही थी वंदे भारत एक्सप्रेस, तभी ट्रैक पर आ गए ऊंट

Hariyana, Uncategorized
राजस्थान (राहुल अग्रवाल)  : गुजरात के साबरमती से जोधपुर आ रही वंदे भारत ट्रेन शुक्रवार को हादसे का शिकार हो गई. मिली जानकारी अनुसार, वंदे भारत ट्रेन से फालना स्टेशन के पास दो ऊंट टकरा गए. जिससे ट्रेन का नोज़कॉन क्षतिग्रस्त हो गया. ऊंट के टकराने से ट्रेन का वाइपर कवर भी टूट गया. इसके अलावा मेन विंडो ग्लास में भी क्रैक आ गया. हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक फालना स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन खड़ी रही.बाद में जोधपुर स्थित रखरखाव डिपो में पहुंचने के बाद वंदे भारत को की मरम्मत की गई और नया नोज कवर व वाइपर कवर बदला गया. रेलवे की मेंटनेंस टीम ने रात में ही वंदे भारत ट्रेन का मरम्मत किया, जिससे ट्रेन को अगले दिन सुबह शेड्यूल्ड समय सारणी के अनुसार ट्रेन का संचालन भी हो सका. बता दे वंदे भारत ट्रेन से टकराने पर दोनों ऊंटों की मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान हादसे के बाद करीब 20 मिनट तक वंदे भारत एक्सप्रेस ...

जालंधर बस्ती शेख घास मंडी में 20 युवकों ने किया दोस्त का चाकुओं से कत्ल

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर वेस्ट में एक बार फिर से युवक का चाकुओं से गौंदकर कत्ल कर दिया गया है, कत्ल करने वाले युवक के दोस्त ही बताए जा रहे हैं, घटना की सारी वीडियो जिम के बाहर लगे कैमरे में क़ैद हो गई जिसको थाना पाँच की पुलिस ने क़ब्ज़े में ले लिया है। घटना बस्ती शेख घास मंडी चौक के पास की है जहां युवक अपने दोस्तों के साथ था कि वही किसी बात को लेकर आपस में झगड़ा हो गया जिन्होंने राहुल नाम के युवक के दर्जनों वार चाकू से किए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुँचे थाना पाँच के इंस्पेक्टर साहिल चौधरी ने लाश को क़ब्ज़े में ले लिया है ओर जिम में लगे कैमरे की डीपीआर साथ ले गए है। मृतक की पहचान राहुल नाम के रूप में हुई है,...

Jalandhar के Civil Hospital में बड़ी लापरवाही…3 मरीजो की गई जानें, मचा हड़कंप

Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार,मृतकों में एक 22 वर्षीय महिला शामिल है, जिसका सर्पदंश के घाव का इलाज चल रहा था, एक अन्य क्षय रोग का रोगी था, तथा तीसरा रोगी नशीली दवाओं के ओवरडोज के कारण इलाज करा रहा था,आपूर्ति लाइन में तेल रिसाव के कारण खराबी आई: अस्पताल अधीक्षक अधिकारियों ने बताया कि रविवार देर रात जालंधर सिविल अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में तकनीकी खराबी के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति प्रणाली में दबाव में कथित गिरावट आई, जिसके परिणामस्वरूप वेंटिलेटर पर तीन मरीजों की मौत हो गई अस्पताल के अधिकारियों के अनुसार, मृतकों में एक 22 वर्षीय महिला शामिल है, जिसका सर्पदंश के घाव का इलाज चल रहा था, एक अन्य क्षय रोग का रोगी था, तथा तीसरा रोगी नशीली दवाओं के ओवरडोज के कारण इलाज करा रहा था। अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. विनय आनंद ने मीडिया से घटना की पुष्टि...

जालंधर कैंट में वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक में विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट का चैकअप कैंप रविवार को।

Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- स्थानीय मोहल्ला नं 2 में स्थित वरेनेया हैल्थ केयर क्लीनिक में पैथकाइंड लैब के सहयोग से विभिन्न प्रकार के ब्लड टेस्ट बहुत ही कम कीमत पर किए जाएंगे।इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ विकास चावला व विकास पाठक ने बताया कि रविवार 27 जुलाई को कैंप सुबह 7.30 से 12 बजे तक चलेगा जिसमें बहुत कम कीमत में विभिन्न तरह के ब्लड टेस्ट किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पैथकाइंड लैब द्वारा नियमित रूप से टेस्ट किए जाएंगे जिससे छावनी व आसपास के निवासियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके।...

जालंधर कैंट बना शिव नगरी

Uncategorized
जालंधर कैंट (संजीव गर्ग) सावन की महाशिवरात्रि के उपलक्ष में कई संस्थाओं द्वारा हरिद्वार और और गोमुख से कावड़ियों द्वारा पवित्र गंगाजल लाया गया इस अवसर पर बड़ी-बड़ी गाड़ियों में बड़े-बड़े डीजे सहित कांवड़ियों को झूमते - नाचते देखा गया इस मौके पर केंट वासियों ने उन पर पुष्प वर्षा की ओर लंगर के स्टाल भी लगाए गए देर रात तक कावड़ियों ने अपने-अपने मंदिरों में पूजा अर्चना के प्रांत शिवलिंग पर जल अर्पित किया शिव शक्ति कावड़ संघ ने अपना 25 व पैदल कावड़ यात्रा निकाली।...

जालंधर पेड़-पौधों के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा की ओर एक कदम

Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :रयान इंटरनेशनल स्कूल, नकोदर रोड जालंधर ने चेयरमैन सर डॉ. ए.एफ. पिंटो और एमडी मैडम डॉ. ग्रेस पिंटो के दूरदर्शी नेतृत्व में सफलतापूर्वक पौधारोपण अभियान चलाया। यह कार्यक्रम पर्यावरण जागरूकता और स्थिरता के प्रति स्कूल के समर्पण का प्रमाण था, जिसमें छात्रों ने सक्रिय रूप से भाग लिया और अपनी हरित पहल को जन-जन तक पहुँचाया। छात्रों के अथक प्रयासों ने न केवल समुदाय के सौंदर्य को निखारा, बल्कि इसके पर्यावरणीय कल्याण में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। अपने शिक्षकों की देखरेख में, छात्रों ने कोट सदीक, नवजीवन वेल्फेयर सोसायटी में सावधानीपूर्वक पौधे लगाए, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन हुआ। इस सावधानीपूर्वक दृष्टिकोण ने यह सुनिश्चित किया कि प्रत्येक पौधे को पनपने का सर्वोत्तम अवसर मिले, जो छात्रों के उत्साह और समर्पण को दर्शाता है इस कार्यक्रम में छात्...
Call Us