Tuesday, January 20
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

MLA रमन अरोड़ा की गिरफ़्तारी के बाद ये चेहरा होगा AAP में शामिल,लड़ेगा चुनाव

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :जालंधर में विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ़्तारी के बाद जालंधर सेंट्रल में उपचुनाव करवाने की तैयारी ज़ोरों पर है, जिसमें अब पार्टी पुराने किसी चेहरे को मैदान में नहीं उतारेगी। पार्टी हाईकमान जालंधर में आकर खुद इस चेहरे को पार्टी में शामिल करवाने जा रही है, पार्टी हाईकमान वीरवार को खुद आकर जालंधर में इस बड़े चेहरे को आम आदमीं पार्टी में शामिल करवाने जा रही है, इस उपयोगपति के पार्टी में शामिल होने के बाद जालंधर में बड़ा सत्ता परिवर्तन भी होना अनिवार्य है पार्टी बदनाम चेहरों पर अब कारवाई करके कुछ ऐसे चेहरे को पार्टी में शामिल करने जा रही हैं जिनका क़द भी जालंधर में ऊँचा है ओर इमेज भी धूमिल नहीं है। जालंधर में वीरवार को पार्टी हाईकमान इस बड़े उद्योगपति को पार्टी में शामिल करवाके उपचुनावों में उम्मीदवार बनाने की तैयारी है।...

जालंधर कैंट:(राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से भव्य निशान यात्रा श्याम बाबा जी संकीर्तन करवाया गया ।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से भव्य निशान यात्रा श्याम बाबा जी की निकाली गई और संकीर्तन करवाया गया । जिसमे सुरिंदर सिंह सोढ़ी जी को मोर छड़ी दे कर सम्मानित किया गया । जिसमे बजरंग भवन के प्रधान भूषण अग्रवाल अथवा बांके बिहारी मंडल,आरएसएस, का पूर्ण सयोग प्राप्त हुआ,कमेटी के सभी सदस्यों ने सबका ध्यावाद किया । निशानयात्रा श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की गई और कीर्तन शाम को बड़ी धूमधाम से हुआ और श्याम प्रीमियो बहुत आनंद लिया और कमेंटी ने भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमे गुणदीप सिंह लंबा, कमल अग्रवाल ,सागर राव,गुहान राव,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, पंकज शर्मा, , हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग ,हिमांशु खोसला, शुभम गर्ग, गौरव मित्तल, निशांत गोयल आदि सभी कमेटी मेंबर्स ने सबका दिल से ...

जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और केंट SHOद्वारा चलाया नशे विरुद्ध सर्च ऑपरेशन।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- आज मोहल्ला न 30 में कैंट पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च ऑपरेशन। इस दौरान भारी मात्रा में कैंट पुलिस फोर्स मौजूद थी। मोहल्ला न 30 और 31 में बैरिकेड लगा कर नशा तस्कर के घर में की छापामारी ओर लोगों को नशे के विरुद्ध जानकारी देने के लिए कहा।

जालंधर विधायक रमन अरोड़ा गिरफ्तार गाड़ी में ले गई विजिलेंस

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस की टीम ने आप विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहर 4 बजे गिरफ्तर कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रमन अरोड़ा नगर निगम के अफसरों के ज़रिए मासूम लोगों को झूठे नोटिस भिजवाता था, फिर पैसे लेकर उन नोटिसों को रफा दफ़ा करवा देता था। जिसके चलते आज सुबह ही विजिलेंस की टीम ने रमन अरोड़ा के घर पर दबिश दी। जहां काफी देर तक रमन अरोड़ा से पूछताछ के बाद विधायक को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस की टीम विधायक को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गई है। वहीं पता चला है कि विधायक के करीबियों को विजिलेंस की टीम ने काबू किया है। दरअसल, आज सुबह विजिलेंस टीम की मोहाली नंबर पीबी 65 नंबर की गाड़ियों में आई थी। इस कार्रवाई के दौरान टीम विधायक के घर प्रिंटर और नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची थी। विजिलेंस द्वारा मामले की गहनता से वि...

जालंधर कैंट करने वाले श्याम करने वाले श्याम सेवा समिति की तरफ से कल होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन भजन संध्या में सुरिंदर सिंह सोढ़ी आईजी रिटायर आमंत्रण पत्र दिया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंटः (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में कल दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में सुरिंदर सिंह सोढ़ी आईजी रिटायर को आमंत्रण पत्र दिया गया। प्रधान कमल अग्रवाल ने बताया श्याम बाबा जी का मुकट मुंबई से बन कर आ रहा है और बाबा जी सवरूप जयपुर से आ रहा है एवम निशान यात्रा 4:00 बजे श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की जाएगी जो कैंट के बाज़ारों से होती हुई वापस मन्दिर परिसर होगी और कीर्तन शाम 7:00 बजे आरम्भ होगा और रात 8:30 बजे भंडारा आरम्भ किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान कमल अग्रवाल राकेश कोचर, कुनाल गर्ग करण अरोड़ा, कुमार जैन गुणदीप सिंह लांबा, पंकज शर्मा, सागर राव, हिमांशु वाट्स राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि सभी कमेटी मेंबर्स की तरफ से समूह संगत को कीर्तन का आमंत्रण। कृपा करके समय से पहुंचकर बाबा जी का आशीर्व...

जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में डीएसपी बब्बन दीप सिंह को आमंत्रण पत्र दिया गया ।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट:  (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में डीएसपी बब्बन दीप सिंह को आमंत्रण पत्र दिया गया । प्रधान कमल अग्रवाल ने बताया 4:00 बजे निशान यात्रा श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की जाएगी और कीर्तन शाम 7:00 बजे आरम्भहोगा और रात 8:30 बजे भंडारा आरम्भ किया जाएगा। कमल अग्रवाल ,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, कुमार जैन ,गुणदीप सिंह लांबा, पंकज शर्मा, सागर राव, हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि सभी कमेटी मेंबर्स की तरफ से समूह संगत को कीर्तन का आमंत्रण।कृपा करके समय से पहुंचकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें...

जालंधर के मशहूर ट्रैवेल एजेंट की पिटाई-पत्नी ओर स्टाफ ने छुड़वाया

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : साइप्रस के निकोसिया में जालंधर के एक ट्रैवल एजेंट की खूब धुनाई हुई है। बताया जा रहा है कि निकोसिया के अमेरिकन कॉलेज के पास उक्त एजेंट बीयर का कैन लिए घूम रहा था। इस दौरान वो साइप्रस में स्टूडेंट वीजा पर आने की एड शूट करने के बाद बीयर पीते हुए घूम रहा था। इस बीच जादूगर सम्राट जैसे कपड़े पहनने और हर समय काला चश्मा लगाए रखने वाले उक्त एजेंट को दो सगी बहनों ने पहचान लिया। मोगा की रहने वाली दोनों बहनों से साइप्रस भेजने के नाम पर जालंधर के बस स्टैंड के पास श्दाई ओवरसीज के नाम से बदनाम उक्त एजेंट ने 2 लाख एडवांस लिए थे मगर पैसे नहीं लौटाए। उक्त लड़कियों ने फिर किसी और एजेंट से वीजा लिया की साइप्रस पहुंच गई। इस बीच उन्होंने जब उसे वह टहलते और साइप्रस आने की प्रमोशन वीडियो बनाते देख तो एक लड़की ने उसे थप्पड़ जड़ दिया। फिर उनके साथी स्टूडेंट्स भी वहां जमा हो गए जिनमें दो और ...

जालंधर में चली गोलियां दहशत में इलाका निवासी

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : भार्गव कैंप के अंतर्गत आने वाले न्यू दशमेश नगर में हमलावरों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी। जानकारी के अनुसार इस घटना में युवक को तीन गोलियां मारी गई। घटनास्थल से एक गोली का खोल भी बरामद किया गया। घायल युवक की पहचान पवन कुमार उर्फ सोनू उर्फ चंटा के रूप में हुई हैउसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताई है। घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वह ड्यूटी से घर लौटा था। उस व्यक्ति ने बताया कि उसे आज सुबह चंटे का फोन आया और उसने बताया कि उसका किसी से झगड़ा हो गया है। वह देर रात उस घटना के बारे में उससे बात कर रहा था, हमलावरों ने चंटे पर गोलियां चला दीं है। एक गोली युवक के आर-पार हो गई। एक प्रत्यक्षदर्शी को घटनास्थल पर एक खोल मिलाघटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि व्यक्ति की हालत गंभीर थी। डॉक्टर ने प्राथम...

जालंधर में कत्ल करके लाश बोरी में डाल फैंकी,बदबू आने पर लोगों ने बुलाई पुलिस

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल) : जालंधर में एक बार फिर से कत्ल हो गया है जो अब लाश बोरी में बँधी मिली है, बदबू आने पर लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस आते ही हदबंदी को लेकर उलझ गई, ख़ाली पड़े प्लाट में पड़ी बोरी के बाहर ख़ून बह रहा था ओर बोरी ऊपर से बंद की गई थी। घटना जालंधर के काला सिंघा रोड पर काशी नगर की बताई जा रही है, बताया जा रहा है कि किसी ने लाश बोरी में लाकर ख़ाली पड़े प्लाट में फैंक दी पुलिस ने आकर जाँच की तो लाश काफ़ी पुरानी लग रही थी जिसकी हत्या करके उसे फैंकने का शक है। घटना पर पहुँची पुलिस थानों की हदबंदी को लेकर उलझी पड़ी थी।...

BREAKING NEWS जालंधर में दिखे ड्रोन कुछ इलाकों में बिजली हुई बंद

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव लगातार जारी है। वही आज पंजाब में कई जगह ड्रोन देखे जाने की सूचनाएं मिल रही है। मिली जानकारी के अनुसार सुरनासी के आस-पास के कुछ इलाकों में एहतियात के तौर पर लाइटें बंद कर दी गई हैं। प्रशासन का कहना है कि उन्हें कुछ ड्रोन देखे जाने की खबरें मिली हैं। जिसकी डिप्टी कमिश्नर हिमांशु अग्रवाल की ओर से पुष्टि की गई हैं। लेकिन अभी तक कोई ब्लैकआउट नहीं है। डीसी ने कहा कि आर्मी फोर्स के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि चिंता की कोई बात नहीं है। वे हमेशा की तरह नियमित रूप से निगरानी कर रहे हैं।...
Call Us