Wednesday, January 21
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

दशहरा ग्राउंड में छावनी सहित सैकड़ों गांव का जन सैलाब दशहरा देखने पहुंचा :-

Jalandhar Cantt, Punjab
धार्मिक पर्व भाईचारा कायम करते हैं :- भाजपा नेता पुनीत भारती शुक्ला  हमें अपने अंदर के रावण को मारना चाहिए:- विधायक प्रगट सिंह  धार्मिक समारोह समाज को एकजुट करते हैं :- सुशील रिंकू छावनी का दशहरा बेमिसाल, दशहरा कमेटी को 2 लाख की घोषणा :- सांसद चरणजीत चन्नी जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- श्री राम लीला कमेटी जालंधर छावनी द्वारा दशहरा ग्राउंड में बहुत भव्य तरीके से दशहरा पर्व का आयोजन किया गया l दशहरा ग्राउंड में रावण, कुंभकरण ,मेघनाथ के आदम कद पुतले व लंका का ढांचा तैयार किया गया था, छावनी के दशहरा ग्राउंड के आसपास के मार्गों पर सैकड़ो खाने-पीने खिलौने व अन्य साजो- समान की दुकानें लगी हुई थी l दशहरा ग्राउंड में तीन बहुत सुंदर तरीके से पंडाल छावनी के लोगों के बैठने के लिए बनाए गए थे l इन पंडालों में छावनी के लोग परिवारों सहित मौजूद थे l मध्य में एक मंच लगाया गया था, जहां रामलीला क...

एस एफ जी bodybuilding तीसरी लीग विजेता रहे दिलीप कुमार उत्तर प्रदेश

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- एस एफ जी मंथली बॉडीबिल्डिंग लीग 10 अक्टूबर शाम 6:00 बजे को स्मार्ट फिटनेस गुरु जिम दीपनगर में तीसरी लेकर करवाई गई जिसमें कई बॉडी बिल्डरों ने हिस्सा लिया कंपटीशन की शुरुआत राष्ट्रीय गान से की गई सभी बॉडी बिल्डरों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया जिसमें आठवें स्थान पर ही श्री समर्थ, सातवें स्थान पर वीरेश, 6 में स्थान पर सचिन, पांचवें स्थान पर मयंक, चौथे स्थान पर कृष, तीसरे स्थान पर कपिल कल्याण, दूसरे स्थान पर अमित बांगड़, और लीग विनर रहे दिलीप सिंह सभी को ट्रॉफी बैग और शहर गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया लीग के विजेता रहे दिलीप सिंह को ट्रॉफी बैक शकर 15000 सप्लीमेंट ₹2100 कैश आदि कई सारे गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया और इस मौके पर जिम को सुनील कुमार ने कहा कि यह लिखे एक लड़ाई है नशे के प्रति अगर कोई भी बच्चा नशा छोड़कर जिम आता है तो उसको फ्री में ट्रेनिंग करवाई जाएगी...

जालंधर कैंट में दशहरा को लेकर सभी तैयारीयाँ हुई मुक्कमल

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट में दशहरे के त्यौहार की तैयारीयाँ चल रही है जोरो शोरों से जिसमें 85 फुट का रावण, 70-70 फुट के मेघनाथ और कुंभकरण,  और लंका 60 फुट की देखने योग्य होगी l जालंधर कैंट का दशहरा बहुत ही धूम धाम से मनाया जाएगा l रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, प्रधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचिव हरसिमरन सिंह, सिविल मेम्बर पुनीत शुक्ला, कनिष्क गुप्ता कन्नू , प्रदुमन मित्तल, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, जेपी गुप्ता, बृज गुप्ता , कमेटी सदस्य.विजय बिल्लू, तरुण गर्ग, अजय कुमार, गौरव गुप्ता, कुमार जैन, मोहित शर्मा, पृथम अग्रवाल,  राहुल अग्रवाल , राहुल गर्ग, मधूसूदन शर्मा, सुशांत शर्मा एवं मंडल प्रधान शिव दर्शन अभी, मनोज अग्रवाल,पंडित सतनारायण जी, महेश गुप्ता, कीर्ति मेहता, अश्विनी गर्ग. जगमोहन वर्मा,  संजय कालरा, हनी शर्मा, संतोष...

जालंधर कैंट मंदिर बजरंग भवन से निकली श्री राम विवाह की भव्य शोभा यात्रा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल, संजीव गर्ग) :- जालंधर कैंट 6 अक्तूबर को हर वर्ष की तरह मंदीर श्री बजरंग भवन से श्री राम विवाह के उपलक्ष मे शोभा यात्रा निकाली गयी। जिसमे आम आदमी पार्टी छावनी हलका इंचार्ज राज्विंदर् कौर, महेश गुप्ता,सिविल मेंबर पुनीत शुक्ला और अमेरिका से आए श्री अविनाश शर्मा ने हिस्सा लिया और अन्य सदस्य ने हाजिरी लगाई। कमेटी के प्रधान शिवम शर्मा और सभी मेंबर द्वारा आए अतिथियों का स्वागत किया गया। श्री राम विवाह के उपलक्ष में विभिन्न झांकियां निकाली गई जिसमें महाराजा बैंड ने अपने मधुर आवाज में भजनों का गुणगान किया और छावनी निवासियों का मन मोह लिया और भगतो द्वारा जगह जगह बाजारों में लंगर प्रसाद लगाया गया l और कमेटी द्वारा गगन पैलेस बनी जनकपुरी में राम बारात का स्वागत किया गया।रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, प्रधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचि...

श्री राम लीला कमेटी द्वारा श्री राम चरित मानस कथा का शुभारंभ किया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)  :- श्री राम लीला कमेटी द्वारा श्री राम चरित मानस कथा का शुभारंभ किया गया जिसमें रामायण जी को मंदिर श्री बजरंग भवन से बाज़ारों मैं होते हुए अनाज मंडी जालंधर कैंट में ले जाया गया और पंडित श्री पुनीत पाठक जी अपनी मधुर वाणी से श्रीराम कथा का शुभारंभ किया l जिसमें प्रधान श्री शिवम शर्मा जी CEO कैंटोनमेंट बोर्ड श्री ओ पी सिंह जीरामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, प्रधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचिव हरसिमरन सिंह, सिविल मेम्बर पुनीत शुक्ला, कनिष्क गुप्ता कन्नू , प्रदुमन मित्तल, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, जेपी गुप्ता, बृज गुप्ता , कमेटी सदस्य.विजय बिल्लू, तरुण गर्ग, अजय कुमार, गौरव गुप्ता, कुमार जैन, मोहित शर्मा, पृथम अग्रवाल,  राहुल अग्रवाल , राहुल गर्ग, मधूसूदन शर्मा, सुशांत शर्मा एवं मंडल प्रधान शिव दर्शन अभी, मनोज अग्रवाल, महे...

नवरात्रि में माता की ज्योति लेकर जा रहे हिंदुओं पर फैंके मांस के टुकड़े

Delhi
दिल्ली (राहुल अग्रवाल) :-  पहले नवरात्रि माता की ज्योत लेकर जा रहे हिंदू संगठनों पर मांस के टुकड़े फैंके गए, घटना के बाद हिंदू संगठनों ने दोनों तरफ़ सड़कें जाम करके प्रदर्शन किया। घटना दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट के बाहर की है। हिंदू संगठनों ने बताया कि पहले नवरात्रि पर माता की ज्योति लेकर हिंदू संगठन मंदिर की तरफ़ जा रहे थे कि तभी उनके ऊपर कुछ युवकों ने मांस के टुकड़े फैंके जिनमें जानवरों के कान, टाँगे आदि थे जिसको देखकर सब हैरान हो गए। मौक़े पर हंगामे की सूचना के बाद पुलिस पहुंचकर जाँच में लग गई है।...

जालंधर कैंट मंदिर श्री बजरंग भवन से निकली विशाल शोभायात्रा

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-जालंधर कैंट मंदिर श्री बजरंग भवन में मेला ” ज्योंतों वाली दा ” के उपलक्ष्य में जालंधर कैंट में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा बड़ी धर्मशाला से आरंभ होकर मंदिर श्री बजरंग भवन में सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में अलग-अलग शक्ति पीठों से लाई गई ज्योंतों को कंधों पर उठाये भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा मार्ग पर लंगर भी लगाये गये थे और आरती भी उतारी गई। इस अवसर पर प्रधान कूलभूण भूषी, राकेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, सागर, तिलक राज शर्मा, सहित अन्य मौजूद थे।...

जालंधर में 2 साल की बच्ची की हत्या कर शव फैंका

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :-  जालंधर में दो साल की बच्ची की हत्या करके शव नहर में फैक दिया गया, घटना जालंधर के बस्ती बावा खेल नहर की है जहां राहगीर ने नहर में एक बच्ची का शव तैरता देखा गया। नहर में बच्ची को कपड़े में लपेटकर फेंका गया। मामला हत्या का लग रहा है कि किसी ने बच्ची की हत्या कर शव नहर में फैक दिया हो। मौक़े पर पहुँची पुलिस मामले की जाँच में लग गई है।...

थाने में अचानक पहुँचे पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा-लिया ये एक्शन

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा अचानक से ही शहर के कई थानों में चैकिंग के लिए पहुँच गए, स्वप्न शर्मा बिना किसी पुलिस मुलाजिम को सूचना दिए पहुँचे थे। जिन्होंने थाना एक,थाना आठ ओर अचानक थाना 7 में पहुंचकर जाँच की। इस दौरान थाना सात में कई ख़ामियाँ पाई गई जिसके बाद स्वप्न शर्मा ने कई अहम संदेश भी जारी किए। लोगों की शिकायतों को लेकर थाना प्रभारियों को आदेश जारी किए गए है। थाने के रिकॉर्ड भी ख़ुद चैक किए गए वहीं थाने में शिकायतों को लेकर आएं लोगों से भी पुलिस कमिश्नर ने पूछताछ की कि उनके साथ थाने में कैसा बर्ताव हो रहा है।...

जालंधर कैंट श्री रामलीला कमेटी के सदस्य कैंट रेलवे स्टेशन पर कथा वाचक श्री पुनित पाठक जी के स्वागत के लिए पहुंचे

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर कैंट  श्री रामलीला कमेटी के सदस्य कैंट रेलवे स्टेशन पर कथा वाचक श्री पुनित पाठक जी को लेने पहुंचें l पुष्प की माला पहनाकर उनका स्वागत किया l कथा वाचक श्री पुनित पाठक जी ने आये हुए सभी सदस्यों का धन्यवाद किया l प्रभु श्री राम जी की जीवन गाथा सुन कर अपना जीवन सफल बनायें l रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेंद्र बंसल, प्रधान शिवम शर्मा, कैशियर रमन मित्तल, जनरल सैक्ट्री चेतन गर्ग, सचिव हरसिमरन सिंह, सिविल मेम्बर पुनीत शुक्ला, कनिष्क गुप्ता कन्नू , प्रदुमन मित्तल, पूर्व प्रधान ओम प्रकाश शर्मा, जेपी गुप्ता, बृज गुप्ता , कमेटी सदस्य.विजय बिल्लू, तरुण गर्ग, अजय कुमार, गौरव गुप्ता, कुमार जैन, मोहित शर्मा, पृथम अग्रवाल,  राहुल अग्रवाल , राहुल गर्ग, मधूसूदन शर्मा, सुशांत शर्मा एवं मंडल प्रधान शिव दर्शन अभी, मनोज अग्रवाल, महेश गुप्ता, कीर्ति मेहता, अश्विनी गर्ग. जगम...
Call Us