Wednesday, October 15
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर में नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा, लग गया लंबा जाम, मौके पर पहुंची पुलिस

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर में नेशनल हाईवे पर हादसा हुआ है। नेशनल हाईवे पर अचानक एक ट्रक पलट गया, जिससे लंबा जाम लग गया है। फिलहाल हादसे में जानमाल के नुकसान का पता नहीं चल सका है जानकारी के अनुसार जालंधर में पीएपी चौक के आगे चौगिट्टी फ्लाई ओवर पर हादसा हुआ है। यहां एक ट्रक पलट गया है। जिससे एक तरफ से नेशनल हाईवे बाधित हो गया है नेशनल हाईवे बाधित होने से एक तऱफ लंबा जमा लग गया है। मौके पर पुलिस टीम पहुंच गई। हादसे में जानमाल का क्या नुकसान हुआ है, अभी पता नहीं चल सका है।...

PM ਮੋਦੀ ਨੇ ਪੰਜਾਬ ਲਈ ਕਰ ਦਿੱਤਾ ਵੱਡਾ ਐਲਾਨ

Punjab
ਪੰਜਾਬ (ਰਾਹੁਲ ਅਗਰਵਾਲ) :-  ਪ੍ਰਧਾਨ ਮੰਤਰੀ ਨਰਿੰਦਰ ਮੋਦੀ ਵਲੋਂ ਪੰਜਾਬ ਲਈ 1600 ਕਰੋੜ ਰੁਪਏ ਦੇ ਸਪੈਸ਼ਲ ਪੈਕੇਜ ਦਾ ਐਲਾਨ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਹੈ ਇਸ ਦੇ ਨਾਲ ਹੀ ਮ੍ਰਿਤਕਾਂ ਦੇ ਪਰਿਵਾਰਾਂ ਨੂੰ 2-2 ਲੱਖ ਰੁਪਏ ਦੀ ਮਦਦ, ਅਤੇ ਜ਼ਖਮੀਆਂ ਨੂੰ 50-50 ਹਜ਼ਾਰ ਦੀ ਆਰਥਿਕ ਮਦਦ ਵੀ ਦਿੱਤੀ ਜਾਵੇਗੀ

जालंधर कैंट भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज की अध्यक्षता में जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री वितरित की गई।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल)  :- भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंडल 17 के प्रधान सागर जॉर्ज की अध्यक्षता में जालंधर कैंट विधानसभा क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत सामग्री वितरित की गई। राहत सामग्री का वितरण गांव भामियांवाल, सोफीपिंड, जमशेर, भोड़े सपराई, जंडियाला, लखनपाल, चितानी, हमीरी खेड़ा, समराई, खुसरोपुर, जंडियाल, लखनपाल आदि में किया गया। इस अवसर पर उनके साथ सुमन मट्टू, लखवीर लखा, सोनू जमशियार, हैप्पी खुसरोपुर, किटी जंडियाल, लखा हमीरी खेड़ा, गोरा चितानी, टोनी समराई, ममता लखनपाल, राजवंत जंडियाला, ज्योति सोफीपिंड समेत अन्य कार्यकर्ता व स्थानीय लोग भी उपस्थित रहे। बाढ़ प्रभावित परिवारों ने भाजपा नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की राहत सामग्री उनके लिए संकट की घड़ी में बड़ी सहायता साबित हुई है।...

रमन अरोड़ा का रिमांड ख़त्म,अदालत में पेश,अब सुनाया गया ये फैसला

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर MLA रमन अरोड़ा का तीन दिन का पुलिस रिमांड ख़त्म होने के बाद आज उन्हें दोबारा से अदालत में पेश किया गया है, जहा पर पुलिस ने दलील दी कि उनसे पूछताछ में कई अहम ख़ुलासे ओर जानकारियाँ मिलेंगी जो अभी भी पूछताछ के ओर दिन दिए जाएँ जिसके बाद अदालत ने रमन अरोड़ा का तीन दिन का पुलिस रिमांड फिर से दे दिया है। जिससे साफ है कि रमन अरोड़ा के खिलाफ कई सबूत जुटाने में पुलिस जुटी हुई है।...

जालंधर कैंट विधानसभा मंडल 17 के भाजपा नेता और प्रधान सागर जॉर्ज अपने समर्थकों के साथ सोडल मेले में शामिल हुए

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :विधानसभा मंडल 17 के भाजपा नेता और प्रधान सागर जॉर्ज अपने समर्थकों के साथ सोडल मेले में शामिल हुए और बाबा सोडल जी के आगे नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर उन्होंने सोडल कैंट गुरुद्वारा साहिब में भी माथा टेका, जहां गुरुद्वारा साहिब की ओर से उन्हें श्रीरोपा देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर उनके साथ जालंधर वेस्ट के पूर्व विधायक शीतल अंगुराल भाजपा जालंधर सिटी के प्रधान सुशील शर्मा वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की गीता मंदिर मॉडल टाउन जालंधर के प्रधान विजय खुल्लर भी उपस्थित रहे बाबा सोडल महाराज सभी पर अपनी कृपा बनाए रखें।...

श्री राम लीला कमेटी (रजि.) जालंधर छावनी की ओर से विजय दशमी के उपलक्ष्य में किया गया श्री हनुमंत ध्वजारोहण का आयोजन

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) श्री राम लीला कमेटी (रजि.) :- जालंधर छावनी की ओर से विजय दशमी महोत्सव के उपलक्ष्य में श्री हनुमंत ध्वजारोहण का आयोजन बावड़ी धर्मशाला जालंधर कैंट में किया गया। इस समारोह में नगर के गणमान्य नागरिकों सहित कैंट वासियों ने भारी तादाद में नतमस्तक होकर प्रभु श्री राम जी एवं श्री बजरंगबली जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस समारोह में श्री अभिजय चोपड़ा डायरेक्टर पंजाब केसरी ग्रुप और कैंटोनमेंट बोर्ड जालंधर के CEO श्री ओमपाल सिंह जी श्री अशोक सरीन हिक्की महामंत्री भाजपा जालंधर श्री जॉर्ज सागर मंडल प्रधान भाजपा ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की। जिनका श्री रामलीला कमेटी के श्री पुनीत भारती शुक्ला, श्री महेश गुप्ता, श्री रजिंदर बांसल पप्पन,, श्री मनोज अग्रवाल, श्री शिवम शर्मा, श्री कनिष्क अग्रवाल कन्नू , श्री ओम प्रकाश ओमा, श्री मधु सुधन शर्मा श्री चेतन गर्ग,श्री कुमार जैन,श्...

बाबा सोढल मेले को लेकर सीपी धनप्रीत कौर ने लिया मेले का जायजा, मेले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : प्रसिद्ध बाबा सोढल मेले में पुलिस प्रशासन की तरफ से मेले के चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनाती को लेकर एवं मेले का जायजा लेने के लिए सीपी धनप्रीत कौर बाबा सोढल मंदिर पहुंचीं जहां उन्होंने मेले संबंधी डीसीपी नरेश डोगरा से जानकारी हासिल की और सभी पुलिस प्रशासन को चौकस रहकर पुख्ता प्रबंध करने को लेकर कड़े निर्देश दिए ताकि कोई भी शरारती तत्व मेले में विघ्न ना डाल सके। सीपी धनप्रीत कौर ने कहा कि मेले में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुलाजिम, महिला पुलिस मुलाजिम और पुलिस के अधिकारी तैनात रहेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रस्ट की देखरेख में यह मेला मनाया जा रहा है और पुलिस प्रशासन पूरी तरह से चौकस रहेगा।...

कैंट विधानसभा के गावों मे भारी बरसात से बेरोजगार मजदूर जरूरतमदो तक राशन सामग्री लेकर पहुंचे भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की व प्रधान सागर जॉर्ज

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- भारतीय जनता पार्टी शहरी के महामंत्री अशोक सरीन हिक्की के नेतृत्व में जालंधर कैंट हल्के में प्राकृतिक आपदा बाढ़ से ग्रस्त गावों जिसमें बंबीवाल,भोड़े सपराई, सोफी पिंड,चन्ननपुर,जंडियाला,जमशेर,हमीरी खेड़ा,लखनपाल,धनी पिंड मे बेरोजगार,मजदूर,जरूरतमदो परिवारों को राशन सामग्री पहुंचाई गई।इसमें मंडल अध्यक्ष जॉर्ज सागर ने विशेष योगदान दिया।इस मौके अशोक सरीन हिक्की ने कहा कि इस आपदा ने पूरे पंजाब की अपनी चपेट में ले लिया है और कैंट हल्के के गावों में इसने गरीब परिवारों को बहुत बड़ी मार की है। उन्होंने कहा कि कैंट हल्के के मौजूदा विधायक ने पिछले 15 सालों में केवल विकास के नाम खानापूर्ति की है। उन्होंने कहा कि टूटी सड़के,गरीबी, पिछड़ापन हल्के के विनाश की तस्वीर पेश कर रही है। उन्होंने कहा कि जहां मनरेगा जैसी योजना को कई गांवों के गरीबों से वंचित रखा गया वहीं हल्के में कांग...

जालंधर कैंट में श्री रामलीला कमेटी रजिस्टर द्वारा बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री का जरूरी सामान ले जाया गया

Jalandhar Cantt, Punjab, Uncategorized
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :-  श्री राम लीला कमिटी जालंधर कैंट दवारा बाड़ पीड़ितो के लिए राहत सामग्री अथवा मेडिकल की ज़रूरतों का सामान ले जाया जा रहा है इस मौक़े पर रजिंदर बंसल, रमन मित्तल,चेतन गर्ग,राहुल गर्ग,मुक़ाल गर्ग,मोहित शर्मा,कुमार जैन,सुशांत शर्मा, हरसिमरन सिंह, राहुल अग्रवाल, उदित शर्मा,रवि शर्मा आदि उपस्थित रहे...

बारिश ने बरपाया कहर, फिल्लौर में बढ़ा जलस्तर, देखें Live

Jalandhar, Punjab, Uncategorized
पंजाब (राहुल अग्रवाल) :- पंजाब में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। 10 जिले बाढ़ के कारण बुरी तरह प्रभावित हैं। पहाड़ों से आ रहे पानी का भार झेलने के लिए बांधों की स्टोरेज क्षमता कम पड़ने लगी है। साल दर साल बाढ़ की चुनौती बढ़ रही है। इस समय पठानकोट, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, फिरोजपुर, फाजिल्का, अमृतसर, तरनतारन और मोगा में हालात काफी चिंताजनक बने हुए हैं वहीं देर रात रोपड़ हैडवर्कस से फिल्लौर में पानी छोड़ा गया। वहीं शनि मंदिर में 2 फीट तक पानी घुस गया है। लगातार हो रही बारिश से हालात खराब होने शुरू हो गए है। जानकारी के अनुसार गांव में पानी 8 फीट तक भर गया है और रास्ता बंद कर दिया गया है। दूसरी ओर प्रशासन द्वारा दरिया के पास रहने बसने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा गया है। घरों को अब खाली करवा दिया गया है। लेकिन आज फिल्लौर में पानी का स्तर काफी बढ़ ...
Call Us