Sunday, August 31
Shadow

Author: sampooranpunjabnews@gmail.com

जालंधर में बिना ड्राइवर के रोड पर 150 मीटर दौड़ा टैंकर, कई वाहनों को मारी टक्कर, दो घायल

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : जालंधर में अमृतसर हाईवे (Jalandhar Amritsar Highway) पर स्थित इंडियन ऑयल (Indian Oil) के डिपो के पास सर्विस लेन पर खड़ा एक ऑयल वाला ट्रक (टैंकर) अपने आप चलने लगा और करीब 150 मीटर तक दौड़ता रहा।

MLA रमन अरोड़ा का रिमांड ख़त्म अदालत में पेश, सुनाया ये फैसला

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :जालंधर के विधायक रमन अरोड़ा के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को पाँच दिन का रिमांड मिला था जो रिमांड वीरवार को ख़त्म होने के बाद उन्हें अदालत में पेश किया गया। अदालत में रमन अरोड़ा के ख़िलाफ़ भ्रष्टाचार के कई प्रूफ़ विजिलेंस के हाथ लगे जो अदालत में पेश किए गए वहीं रमन अरोड़ा के वकील के द्वारा दलील भी दी गई कि उन्हें फँसाया जा रहा है। अदालत में रमन अरोड़ा का वीरवार बाद दोपहर 4 दिन का रिमांड दिया गया। विजिलेंस अब जालंधर में नहर की चोरी वाली घटना सहित शहर की दर्जनों कॉलोनियों दुकानों अस्पतालों के डाटे इकट्ठा कर रही है जो रमन अरोड़ा की शह पर बने। वेस्ट में भी नक़ली NOTICE के चर्चे वहीं जालंधर सेंट्रल में नक़ली नोटिस देने वाले एटीपी सुखदेव विशिष्ट कुछ समय से अब जालंधर वेस्ट में तैनात थे। जहां पर उन्होंने कई नाजायज बन रही बिल्डिंगो को नोटिस जारी कि...

रमन अरोड़ा के सेन्ट्रल हल्के में बन सकते है हल्का इंचार्ज नितिन कोहली

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) :जालंधर शहर के बड़े उद्योगपति एवं पूर्व मंत्री सोम प्रकाश के खासम खास नितिन कोहली कल करेंगे आम आदमी पार्टी ज्वाइन रमन अरोड़ा के सेन्ट्रल हल्के में बन सकते है हल्का इंचार्ज

ब्रिंग पिंड के राम नगर कॉलोनी मे तेज आंधी से गिरा बिजली का पोल।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) : गांव ब्रिंग पिंड राम नगर कॉलोनी के पास शनिवार को तेज आंधी से कई बिजली के खंबे गिर कर टूट गए जो की इतवार को सुबह बिजली बोर्ड में अफसर के मोबाइल पर टूटे हुए खंबे की फोटोस गांव वालों ने डाल दी और फोन कर बताया की कोई भी जानी नुकसान हो सकता है तारे जमीन को छू रही है इस टूटे हुए पोल को कई बड़ी अखबारों जैसे दैनिक जागरण ने अपनी अखबार में प्रकाशित भी किया पर बिजली बोर्ड पर कोई जू नहीं रिंग रही, इसे कई बार बात होने पर गांव वालों को यह जवाब मिलता है कि ठेकेदार को बताया गया है और वर्कर्स स्ट्राइक पर है शायद बिजली कर्मचारी कोई बड़ी अनहोनी होने की राह देख रहे हैं ।...

MLA रमन अरोड़ा की गिरफ़्तारी के बाद ये चेहरा होगा AAP में शामिल,लड़ेगा चुनाव

Jalandhar, Punjab
जालंधर ( राहुल अग्रवाल) :जालंधर में विधायक रमन अरोड़ा की गिरफ़्तारी के बाद जालंधर सेंट्रल में उपचुनाव करवाने की तैयारी ज़ोरों पर है, जिसमें अब पार्टी पुराने किसी चेहरे को मैदान में नहीं उतारेगी। पार्टी हाईकमान जालंधर में आकर खुद इस चेहरे को पार्टी में शामिल करवाने जा रही है, पार्टी हाईकमान वीरवार को खुद आकर जालंधर में इस बड़े चेहरे को आम आदमीं पार्टी में शामिल करवाने जा रही है, इस उपयोगपति के पार्टी में शामिल होने के बाद जालंधर में बड़ा सत्ता परिवर्तन भी होना अनिवार्य है पार्टी बदनाम चेहरों पर अब कारवाई करके कुछ ऐसे चेहरे को पार्टी में शामिल करने जा रही हैं जिनका क़द भी जालंधर में ऊँचा है ओर इमेज भी धूमिल नहीं है। जालंधर में वीरवार को पार्टी हाईकमान इस बड़े उद्योगपति को पार्टी में शामिल करवाके उपचुनावों में उम्मीदवार बनाने की तैयारी है।...

जालंधर कैंट:(राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से भव्य निशान यात्रा श्याम बाबा जी संकीर्तन करवाया गया ।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से भव्य निशान यात्रा श्याम बाबा जी की निकाली गई और संकीर्तन करवाया गया । जिसमे सुरिंदर सिंह सोढ़ी जी को मोर छड़ी दे कर सम्मानित किया गया । जिसमे बजरंग भवन के प्रधान भूषण अग्रवाल अथवा बांके बिहारी मंडल,आरएसएस, का पूर्ण सयोग प्राप्त हुआ,कमेटी के सभी सदस्यों ने सबका ध्यावाद किया । निशानयात्रा श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की गई और कीर्तन शाम को बड़ी धूमधाम से हुआ और श्याम प्रीमियो बहुत आनंद लिया और कमेंटी ने भण्डारा का भी आयोजन किया गया जिसमे गुणदीप सिंह लंबा, कमल अग्रवाल ,सागर राव,गुहान राव,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, पंकज शर्मा, , हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग ,हिमांशु खोसला, शुभम गर्ग, गौरव मित्तल, निशांत गोयल आदि सभी कमेटी मेंबर्स ने सबका दिल से ...

जालंधर कैंट एसीपी बबनदीप सिंह और केंट SHOद्वारा चलाया नशे विरुद्ध सर्च ऑपरेशन।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट (राहुल अग्रवाल) :- आज मोहल्ला न 30 में कैंट पुलिस द्वारा चलाया गया सर्च ऑपरेशन। इस दौरान भारी मात्रा में कैंट पुलिस फोर्स मौजूद थी। मोहल्ला न 30 और 31 में बैरिकेड लगा कर नशा तस्कर के घर में की छापामारी ओर लोगों को नशे के विरुद्ध जानकारी देने के लिए कहा।

जालंधर विधायक रमन अरोड़ा गिरफ्तार गाड़ी में ले गई विजिलेंस

Jalandhar, Punjab
जालंधर (राहुल अग्रवाल) : भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत विजिलेंस की टीम ने आप विधायक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दोपहर 4 बजे गिरफ्तर कर लिया है। मिली जानकारी के अनुसार रमन अरोड़ा नगर निगम के अफसरों के ज़रिए मासूम लोगों को झूठे नोटिस भिजवाता था, फिर पैसे लेकर उन नोटिसों को रफा दफ़ा करवा देता था। जिसके चलते आज सुबह ही विजिलेंस की टीम ने रमन अरोड़ा के घर पर दबिश दी। जहां काफी देर तक रमन अरोड़ा से पूछताछ के बाद विधायक को टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। विजिलेंस की टीम विधायक को गाड़ी में बिठाकर अपने साथ ले गई है। वहीं पता चला है कि विधायक के करीबियों को विजिलेंस की टीम ने काबू किया है। दरअसल, आज सुबह विजिलेंस टीम की मोहाली नंबर पीबी 65 नंबर की गाड़ियों में आई थी। इस कार्रवाई के दौरान टीम विधायक के घर प्रिंटर और नोट गिनने वाली मशीन लेकर पहुंची थी। विजिलेंस द्वारा मामले की गहनता से वि...

जालंधर कैंट करने वाले श्याम करने वाले श्याम सेवा समिति की तरफ से कल होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन भजन संध्या में सुरिंदर सिंह सोढ़ी आईजी रिटायर आमंत्रण पत्र दिया गया

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंटः (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में कल दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में सुरिंदर सिंह सोढ़ी आईजी रिटायर को आमंत्रण पत्र दिया गया। प्रधान कमल अग्रवाल ने बताया श्याम बाबा जी का मुकट मुंबई से बन कर आ रहा है और बाबा जी सवरूप जयपुर से आ रहा है एवम निशान यात्रा 4:00 बजे श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की जाएगी जो कैंट के बाज़ारों से होती हुई वापस मन्दिर परिसर होगी और कीर्तन शाम 7:00 बजे आरम्भ होगा और रात 8:30 बजे भंडारा आरम्भ किया जाएगा। इस मौके पर प्रधान कमल अग्रवाल राकेश कोचर, कुनाल गर्ग करण अरोड़ा, कुमार जैन गुणदीप सिंह लांबा, पंकज शर्मा, सागर राव, हिमांशु वाट्स राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि सभी कमेटी मेंबर्स की तरफ से समूह संगत को कीर्तन का आमंत्रण। कृपा करके समय से पहुंचकर बाबा जी का आशीर्व...

जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में डीएसपी बब्बन दीप सिंह को आमंत्रण पत्र दिया गया ।

Jalandhar Cantt, Punjab
जालंधर कैंट:  (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में डीएसपी बब्बन दीप सिंह को आमंत्रण पत्र दिया गया । प्रधान कमल अग्रवाल ने बताया 4:00 बजे निशान यात्रा श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की जाएगी और कीर्तन शाम 7:00 बजे आरम्भहोगा और रात 8:30 बजे भंडारा आरम्भ किया जाएगा। कमल अग्रवाल ,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, कुमार जैन ,गुणदीप सिंह लांबा, पंकज शर्मा, सागर राव, हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि सभी कमेटी मेंबर्स की तरफ से समूह संगत को कीर्तन का आमंत्रण।कृपा करके समय से पहुंचकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें...
Call Us