जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में डीएसपी बब्बन दीप सिंह को आमंत्रण पत्र दिया गया ।
जालंधर कैंट: (राहुल अग्रवाल) जालंधर कैंट में 24 मई दिन शनिवार को करने वाले श्याम करवाने वाले श्याम सेवा स्समिति की तरफ से होने जा रहे श्री श्याम बाबा का आगमन एवं भजन संध्या में डीएसपी बब्बन दीप सिंह को आमंत्रण पत्र दिया गया । प्रधान कमल अग्रवाल ने बताया 4:00 बजे निशान यात्रा श्री बड़ा मंदिर से आरम्भ की जाएगी और कीर्तन शाम 7:00 बजे आरम्भहोगा और रात 8:30 बजे भंडारा आरम्भ किया जाएगा। कमल अग्रवाल ,राकेश कोचर, कुनाल गर्ग , करण अरोड़ा, कुमार जैन ,गुणदीप सिंह लांबा, पंकज शर्मा, सागर राव, हिमांशु वाट्स ,राधा दास, सुधीर सिंगला, शुभम गर्ग आदि सभी कमेटी मेंबर्स की तरफ से समूह संगत को कीर्तन का आमंत्रण।कृपा करके समय से पहुंचकर बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त करें...