जालंधर छावनी(संजीव गर्ग) जालंधर कैंट के बडिंग गांव की रामनगर कॉलोनी में आज भगवान श्री शिव जी का मंदिर का काउंसलर परवीन मनु के द्वारा निव पत्थर व झंडा रस्म कि गई जिसमें रामनगर कॉलोनी के महादेव क्लब के सभी सदस्य
राकेश कौशल, विशाल कुमार, रोहित कुमार, राहुल कुमार, संदीप कुमार, दुशांत यादव, रवींद्र यादव, विकी हर्ष और छावनी से बृज गुप्ता, संजीव गर्ग और कॉलोनी की सभी महिलाओं ने झंडा रस्म पर पहुंचकर प्रभु राम के जयकारा लगाते हुए नवनिर्माण मंदिर के लिए भूमि पूजन किया गया व काउन्सलर परवीन मनु ने कहा जल्द ही मंदिर का कार्य पूरा करवा कर विशाल भंडारा करवाया जाएगा।