Wednesday, October 15
Shadow

भाजपा नेता सरबजीत मक्कड़ के पुत्र का देहांत,

Share Please

जालंधर  (राहुल अग्रवाल) :- जालंधर पूर्व विधायक सरबजीत सिंह मक्कड़ के बड़े बेटे कुंवर मक्कड़ का आज देहांत हो गया। जो काफी समय से लीवर की बीमारी से जूझ रहे थे। जिनका देहांत चेन्नई के अस्पताल में इलाज के दौरान हुआ है। कुंवर मक्कड सबसे बड़े बेटे थे सरबजीत मक्कड़ के। मक्कड़ के तीन बेटे हैं व कुंवर शादीशुदा थे, मककड़ के बेटे के निधन पर सभी राजनीतिक पार्टियों ने दुख प्रकट किया है।

Call Us